Trending

'मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं..' युजवेंद्र से तलाक के बाद इमोशनल हुईं धनश्री!

Last Updated:

Dhanashree Verma Emotional Post Amid Divorce News: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कपल के बीते 18 महीने काफी तकलीफों से गुजरे. वे पिछले डेढ़ साल से साथ नहीं थे. युजवेंद…और पढ़ें

'मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं..' युजवेंद्र से तलाक के बाद इमोशनल हुईं धनश्री!

युजवेंद्र-धनश्री के तलाक की वजह सामने आई.

हाइलाइट्स

  • धनश्री ने खास शख्स को याद करके इमोशनल पोस्ट लिखा.
  • युजवेंद्र और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.
  • धनश्री के घरवालों ने तलाक से जुड़ी अफवाहों पर नाराजगी जताई.

नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा बीते 18 महीनों से साथ नहीं रह रहे थे. दोनों के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया? कपल ने कोर्ट में तलाक की वजह बताई. इस बीच, धनश्री वर्मा का इमोशनल पोस्ट सुर्खियों में हैं, जिसमें वे मुश्किल वक्त में अपनी जिंदगी के खास इंसान को याद कर रही हैं.

धनश्री और युजवेंद्र के लिए तलाक लेने का फैसला करना आसान नहीं रहा होगा, मगर वे अब अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने को तैयार हैं. धनश्री वर्मा ने मुश्किल वक्त में खास शख्स को याद करते हुए एक नोट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करके लिखा, ‘साल भर हो गया है. मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं नानी. मेरी रक्षा करने और मुझे हिम्मत देने के लिए शुक्रिया, जिससे मैं तमाम चुनौतियों के बीच अपनी जिंदगी गरिमा के साथ जी पा रही हूं. आपकी सीख ने आज मेरी बहुत मदद की. आई लव यू.’

Dhanashree Verma , Yuzvendra Chahal , Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce , Dhanashree Verma emotional post, Dhanashree Verma divorce, Dhanashree Verma news, Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason , why Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma separated for 18 months ,  Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason, युजवेंद्र चहल , धनश्री वर्मा  , युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक का कारण , क्यों अलग हो रहे हैं युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा

(फोटो साभार: Instagram@dhanashree9)

धनश्री के घरवाले अफवाहों पर हुए नाराज
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ महीनों से ध्यान खींच रही थीं. दोनों सितारों ने अफवाहों पर रिएक्ट तो किया, मगर साफतौर पर तलाक का खंडन करने से बचते रहे. उन्हें बीते दिनों तलाक के सिलसिले में कोर्ट में देखा गया. अफवाहें छाईं कि धनश्री ने एलिमनी के तौर पर युजवेंद्र से 60 करोड़ रुपये की डिमांड की है. लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल करने लगे. हालांकि, खबर गलत साबित हुई. धनश्री के घरवालों ने अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए इसक खंडन किया. धनश्री की वकील ने पिछले बयान में साफ कहा कि उनका अभी तलाक नहीं हुआ है, मामले कोर्ट में है.

18 महीने से अलग रह रहे थे युजवेंद्र-धनश्री
धनश्री-युजवेंद्र ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान तलाक की वजह बताई और खुलासा किया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रहे हैं. वे एक-दूसरे के साथ कंपैटिबल नहीं हैं, जिसके कारण उनके बीच तलाक की नौबत आई. दोनों सितारे बीते दिनों क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपने जज्बात बयां कर रहे थे, मगर साफतौर पर अपने तलाक पर कुछ कहने से बच रहे थे. उन्होंने ऑफिशियल तौर पर अपने तलाक के बारे में कोई बयान नहीं दिया है.

homeentertainment

‘मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं..’ युजवेंद्र से तलाक के बाद इमोशनल हुईं धनश्री!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन