Info Tech

MG Motor की Windsor EV को जोरदार रिस्पॉन्स, कंपनी को प्रति दिन मिल रही 200 बुकिंग्स

देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में MG Motor की हिस्सेदारी बढ़ रही है। पिछले वर्ष सितंबर में लॉन्च की गई कंपनी की Windsor EV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लगातार चार महीने से यह देश में सबसे अधिक बिकने वाला EV है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की मैन्युफैक्चरिंग 15,000 यूनिट्स से अधिक हो गई है। MG Motor की गुजरात के हलोल की फैक्टरी में इसकी मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। कंपनी ने बताया है कि Windsor EV के लिए उसे प्रति दिन लगभग 200 बुकिंग्स मिल रही हैं। इसकी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपनी फैक्टरी की कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी की है। MG Motor के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, Biju Balendran ने कहा, “Windsor EV को मिले रिस्पॉन्स से हम खुश हैं। हम अपने कस्टमर्स के आभारी हैं जिन्होंने इसकी मैन्युफैक्चरिंग को 15,000 यूनिट्स से अधिक पहुंचाने में हमारी मदद की है।” 

हाल ही में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के प्राइसेज में लगभग 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पोर्टफोलियो में Comet EV और ZS EV भी शामिल हैं। MG Motor की EV सेगमेंट में कुछ नए मॉडल लॉन्च करने की भी योजना है। Windsor EV के प्राइसेज बढ़कर लगभग 13,99,800 रुपये से 15,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी पर आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी जा रही है। पिछले वर्ष दशहरा पर कंपनी ने Windsor EV की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू की थी।  इसमें फ्रंट और रियर दोनों पर कनेक्टेड LED लाइट्स दी गई हैं। 

Windsor EV में सेडान का कम्फर्ट और SUV जैसा स्पेस है। इसे तीन वेरिएंट्स – Excite, Exclusive और Essence में उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का मुकाबला Mahindra XUV400 और टाटा मोटर्स की Nexon EV से है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL स्ट्रिप के नीचे MG का लोगो है। इसमें फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट है। इसे चार कलर्स – Pearl White, Clay Beige, Turquoise Green और Starburst Black में उपलब्ध कराया गया है। यह पहला ऐसा EV है जिसके लिए बैटरी ऐज ए सर्विस का विकल्प दिया गया है। इस विकल्प के साथ Windsor EV का शुरुआती प्राइस घट जाएगा। हालांकि, इसमें 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त बैटरी रेंटल देना होगा। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers