6.5 हजार फीट नीचे समुद्र में तैरने वाली भयानक मछली कैमरा में कैद! देखें वीडियो

New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, मछली तैरती हुई कैमरा में कैद हुई है। यह खोज स्पेनिश Condrik Tenerife और मरीन लाइफ फोटोग्राफर David Jara Boguna के द्वारा की गई है। दरअसल ये लोग समुद्र में शार्क पर शोध कर रहे थे। इसी दौरान इनके कैमरे में यह खतरनाक काले रंग की मछली कैद हो गई। Instagram पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें यह Tenerife के तट पर समुद्र के रोशन पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है।
कहा जा रहा है कि यह पहली बार है जब इस काले दानव, जिसे Melanocetus johnsonii भी कहते हैं, को इस तरह से दिन के उजाले में पानी की सतह के पास कैमरा में रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है कि आखिर समुद्र की अथाह गहराई में रहने वाली यह भयानक मछली सतह के पास क्यों तैर रही थी। लेकिन टीम का अनुमान है कि शायद यह बीमार हो सकती है, या फिर यह किसी शिकारी से बचने की कोशिश में ऊपर तक आई हो।
New York Times के अनुसार, जैसे ही इसकी फुटेज कैमरा में रिकॉर्ड हुई उसके कुछ देर बाद ही यह मर गई थी। साथ ही एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि इस मछली की इतनी झलक मिल पाना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह भयानक मछली आमतौर पर समुद्र में पानी की सतह से नीचे 650 से 6500 फीट की गहराई में तैरती है। मछली का इस तरह से दिन के उजाले में दिखाई देना इसलिए महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि अभी तक जो रिकार्ड्स हैं उनमें अधिकतर में सबमरीन मिशनों में इसके लार्वा, मरे हुए वयस्क, या नमूने ही देखे गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
