कैंची की धार हो गई खराब? कांच की बोतल का ऐसे करें यूज, मिनटों में होगी शार्प

Last Updated:
अगर आपकी कैंची तेज कटाई नहीं कर रही, तो इन आसान और घरेलू उपायों की मदद से इसे फिर से धारदार बना सकते हैं. सैंडपेपर, एल्युमिनियम फॉयल, कांच की बोतल और विनेगर जैसे तरीकों से आपकी कैंची तेज और नई जैसी हो जाएगी…

कैंची की धार को करें तेज.
हाइलाइट्स
- सैंडपेपर से कैंची की धार तेज करें.
- एल्युमिनियम फॉयल से कैंची को शार्प करें.
- कांच की बोतल से कैंची की धार तेज करें.
कैंची का इस्तेमाल घर, ऑफिस और सिलाई जैसे कई कामों में होता है. लेकिन जब इसकी धार धीमी हो जाती है, तो काटने में परेशानी होने लगती है. अगर आपकी कैंची जाम हो गई है और ठीक से काम नहीं कर रही, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू उपायों से आप कैंची की धार को तेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं वे तरीके जिनसे आपकी पुरानी कैंची एकदम नई जैसी तेज हो जाएगी.
रेत पेपर (सैंडपेपर) का इस्तेमाल करें
रेत पेपर (sandpaper) से कैंची की धार को आसानी से तेज किया जा सकता है. इसके लिए 150 से 200 ग्रिट वाले सैंडपेपर का उपयोग करें. सैंडपेपर को आधा मोड़ लें ताकि खुरदुरी सतह दोनों तरफ हो. इसके बाद अब कैंची से सैंडपेपर को कई बार काटें. यह प्रक्रिया तब तक दोहराएं जब तक कैंची की धार तेज न हो जाए.
एल्युमिनियम फॉयल से करें शार्प
एल्युमिनियम फॉयल भी कैंची की धार को तेज करने में मदद करता है. इसके लिए एक लंबा टुकड़ा एल्युमिनियम फॉयल लें और इसे कई परतों में मोड़ लें. अब कैंची से इसे 8-10 बार काटें. कुछ ही मिनटों में आपकी कैंची पहले से ज्यादा तेज हो जाएगी.
कांच की बोतल या गिलास से करें धार तेज
अगर आपके पास कोई कांच की बोतल या पुराना गिलास है, तो यह भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. कैंची के ब्लेड को बोतल की गर्दन पर रखकर बार-बार स्लाइड करें. इस प्रक्रिया को दोनों ब्लेड्स के लिए दोहराएं. कुछ ही देर में कैंची की धार तेज हो जाएगी.
स्टील वूल (लौह ऊन) से करें शार्प
स्टील वूल (Steel Wool) का उपयोग भी कैंची की धार तेज करने के लिए किया जा सकता है. स्टील वूल को कई बार कैंची से काटें. इससे ब्लेड की धार एकदम तेज हो जाएगी. इसके अलावा आप विनेगर और बेकिंग सोडा का भी यूज कर कैंची की धार को तेज कर सकते हैं. विनेगर और बेकिंग सोडा कैंची से जंग हटाने में मदद करेंगे.
February 22, 2025, 16:03 IST
