Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony Live: रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं. बुधवार को हुई बैठक में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष ने 2025 के विधानसभा चुनावों के दौरान शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र में 29,595 मतों के अंतर से जीत हासिल की. सुबह 11 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में कई वीवीआईपी, सीएम, राजनयिक, फिल्मी सितारों समेत 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पहली बार विधायक बनने वाली गुप्ता मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली के सीएम पद पर आसीन होने वाली चौथी भाजपा नेता होंगी. गौरतलब है कि साहिब सिंह वर्मा होने वाले डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा के पिता हैं.
ये है पूरा कार्यक्रम
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में आज दोपहर 12 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह के टाइमटेबल के मुताबिक, दिन में 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.