Info Tech

Jio ने स्मार्ट टीवी के लिए JioTele OS किया पेश, जानें क्या हैं खासियतें

Reliance Jio ने स्मार्ट टीवी के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS पेश किया है। कंपनी ने कहा कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम भारतीय दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। Jio के नए टीवी OS का उद्देश्य भारत में स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाना है, साथ ही ज्यादा रीजनल कंटेंट तक एक्सेस प्रदान करना है।
 

JioTele OS की उपलब्धता

 
Jio ने घोषणा की कि JioTele OS पर बेस्ड टेलीविजन 21 फरवरी से उपलब्ध होंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम थॉमसन, कोडक, बीपीएल और जेवीसी जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर शुरू होगा। Jio ने यह भी कंफर्म किया है कि इस साल के आखिर तक ज्यादा ब्रांड JioTele OS पर बेस्ड स्मार्ट टीवी पेश करेंगे।

JioTele OS Features

 
Jio ने कहा कि JioTele OS का उद्देश्य ज्यादा किफायती कीमत पर प्रीमियम कंटेंट और स्मार्ट टीवी फीचर्स प्रदान करना है। एआई बेस्ड कंटेंट रिकमडेशन में कंपनी ने कहा कि ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनलाइज कंटेंट रिकमडेशन प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करता है। परफॉर्मेंस के लिए Jio ने कहा कि नया OS 4K कंटेंट के लिए सपोर्ट प्रदान करते हुए टीवी पर स्मूथ और लेग-फ्री ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। कंटेंट सपोर्ट के लिए टीवी चैनल की लाइब्रेरी के अलावा JioTele OS कई ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप्स, क्लाउड गेमिंग और बहुत कुछ तक एक्सेस प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि यूजर्स एक ही रिमोट का इस्तेमाल करके नए ओएस पर कंटेंट के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे।

सॉफ्टवेयर सपोर्ट में Jio ने वादा किया है कि JioTele OS रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए ऐप्स, कंटेंट फॉर्मेट और डेवलप टेक्नोलॉजी के साथ कंपेटिबल रहेगा। JioTele OS, Jio TV OS का अपग्रेड है, जिसके बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में की थी। Jio के सेट-टॉप बॉक्स जैसे फर्स्ट-पार्टी डिवाइसेज के अलावा JioTele OS थर्ड पार्टी लाइसेंस वाले सेट-टॉप बॉक्स और स्मार्ट टीवी को भी पावर प्रदान करेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers