Trending

'500 परमाणु बम' वाले एस्टेरॉयड पर नासा की नई चेतावनी, टक्कर का खतरा बढ़ा

Agency:News18Hindi

Last Updated:

NASA Asteroid Warning: नासा ने चेतावनी दी है कि ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकराने की 3.1% संभावना है. इसका व्यास 90 मीटर है और यह हिरोशिमा बम से 500 गुना अधिक शक्तिशाली विस्फो…और पढ़ें

'500 परमाणु बम' वाले एस्टेरॉयड पर नासा की नई चेतावनी, टक्कर का खतरा बढ़ा

एस्टेरॉयड 2024 YR4 से जुड़ाखतरा बढ़ा दिया गया है. (AP)

हाइलाइट्स

  • नासा ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 की चेतावनी दी है
  • 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकराने की 3.1% संभावना है
  • यह एस्टेरॉयड हिरोशिमा बम से 500 गुना अधिक शक्तिशाली है

Asteroid 2024 YR4 Warning: अंतरिक्ष से पृथ्वी की तरफ तबाही मचाने के लिए बढ़ रहे एक विशाल एस्टेरॉयड को लेकर नासा ने नया अलर्ट जारी कर दिया है. नासा ने ‘सिटी किलर एस्टेरॉयड’ 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना बढ़ा दी है. स्पेस एजेंसी ने मंगलवार को खुलासा किया कि इसके 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकराने की संभावना 3.1 फीसदी है. पहले यह अनुमान 2.3 फीसदी था. अब इसकी संभावना 32 में 1 बार हो गई है. शुरुआती आकलन के मुताबिक इस एस्टेरॉयड का व्यास 90 मीटर है. लेकिन यह और भी बड़ा हो सकता है. जांच से पता चला है कि दुर्लभ धातु-समृद्ध एस्टेरॉयड होने की जगह इसकी काफी विशिष्ट संरचना है.

इंटरनेशनल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

खगोलविद मानते हैं कि एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है तो यह हवा में ही ब्लास्ट कर सकता है. इससे 8 मेगाटन टीएनटी के बल का विस्फोट हो सकता है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा ताकतवर है. 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर को जिस एस्टेरॉयड ने पृथ्वी से मिटाया था, वह 9.6 किमी चौड़ा था. उसके मुकाबले में 2024 YR4 एक सिटी किलर कहा जा रहा है, यानी कि इससे एक वैश्विक तबाही नहीं होने वाली. लेकिन फिर भी एक बड़ा विनाश करने की ताकत रखता है.

कितना बड़ा है खतरा?
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के ग्रहीय रक्षा ऑफिस के प्रमुख रिचर्ड मोइसल ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है. उन्होंने कहा, ‘यह इस समय कोई संकट नहीं है. यह डायनासोर को मिटाने वाला नहीं है. यह ग्रह को नष्ट करने वाला नहीं है. यह ज्यादा से ज्यादा एक शहर के लिए ही खतरनाक है.’ 2024 YR4 को पहली बार 27 दिसंबर 2024 को चिली के एल सॉस ऑब्जर्वेटरी की ओर से खोजा गया था. उस समय खगोलविदों ने इसके पृथ्वी से टकराने की 1.2 फीसदी की संभावना का अनुमान लगाया था, लेकिन यह इसे नासा के स्वचालित सेंट्री जोखिम सूची में सबसे ऊपर ले आया.

यह भी पढ़ें- ‘तीन साल से क्या कर रहे थे’, ट्रंप ने यूक्रेन को लगाई फटकार

कहां गिर सकता है एस्टेरॉयड?
गैर-लाभकारी संगठन प्लैनेटरी सोसाइटी के मुख्य वैज्ञानिक ब्रूस बेट्स ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से, जब हम टक्कर की संभावना के बढ़ते हुए प्रतिशत को देखते हैं, तो अच्छा महसूस नहीं होता.’ उन्होंने समझाया कि जैसे-जैसे खगोलविद अधिक डेटा इकट्ठा करेंगे, संभावना शून्य तक पहुंचने से पहले बढ़ सकती है. 2024 YR4 का संभावित टक्कर वाला इलाका पूर्वी प्रशांत, उत्तरी दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, अफ्रीका, अरब प्रायद्वीप और दक्षिण एशिया तक फैला हुआ है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर जोखिम 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाता है, तो अंतर्राष्ट्रीय एस्टेरॉयड चेतावनी नेटवर्क (IAWN) औपचारिक चेतावनी जारी करेगा, जिससे संभावित रूप से खतरे वाले इलाकों में तैयारी शुरू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों को सिफारिश की जाएगी. इस एस्टेरॉयड से भारत को भी खतरा है. इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

homeworld

‘500 परमाणु बम’ वाले एस्टेरॉयड पर नासा की नई चेतावनी, टक्कर का खतरा बढ़ा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन