Trending

कचरा बीनकर 3 बच्चे पाल रहा है कपल, डस्टबिन से उठाते हैं राशन और चॉकलेट!

Last Updated:

Couple Feeding 3 Kids Rubbish: लोग अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा खिलाना और पहनाना चाहते हैं लेकिन एक ऐसा ही कपल है, जो अपने तीन-तीन बच्चों को कचरा बीनकर खिला-पहना रहा है. उन्हें इसका ज़रा भी मलाल नहीं है.

कचरा बीनकर 3 बच्चे पाल रहा है कपल, डस्टबिन से उठाते हैं राशन और चॉकलेट!

कचरा बीनकर मज़े की ज़िंदगी जीता है कपल.

आपने लोगों के अलग-अलग शौक देखे होंगे. कुछ लोगों को सब कुछ होने के बाद भी सामान्य लोगों की तरह पैदल घूमना पसंद होता है तो कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें साधारण चीज़ें खाने का शौक होता है. हालांकि आपने शायद ही किसी के बारे में सुना हो कि पढ़ा-लिखा होने के बाद भी वो कचरा बीनता हो. हम जिस कपल के बारे में बताने जा रहे हैं वो ऐसा ही करता है.

लोग अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा खिलाना और पहनाना चाहते हैं लेकिन एक ऐसा ही कपल है, जो अपने तीन-तीन बच्चों को कचरा बीनकर खिला-पहना रहा है. उन्हें इसका ज़रा भी मलाल नहीं है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर जॉर्डन और रूथ मूर नाम के इस कपल ने साल 2022 से सिर्फ कचरा बीनकर ज़िंदगी जीनी शुरू की और उनकी लाइफ मस्त चल रही है.

कचरा बीनकर परिवार पालता है कपल
38 साल के आमिर जॉर्डन और उनकी मंगेतर 27 साल की रूथ मूर अपनी ज़िंदगी मुफ्त की चीज़ों पर काट रहे हैं. वे खाने-पीने से लेकर पहनने-ओढ़ने और उठने-बैठने तक की हर चीज़ के लिए कूड़े-कचरे पर निर्भर रहते हैं और ये काम उन्होंने साल 2022 में शुरू किया था. उन्होंने कूड़े से आईपैड, डोरसेट, डिज़ाइनर कपड़े और लग्ज़री परफ्यूम तक बीने हैं. इतना ही नहीं उनके 7 और 5 साल और 6 महीने का बच्चा भी है, जिन्हें भी वे सुपरमार्केट के बिन से निकाली हुई चीज़ें खिलाते-पिलाते हैं. उनके घर में जो फर्नीचर भी हैं, वो कूड़े से ही उठाए हुए हैं, जिनमें सोफा, कॉफी डेबल और क्लोसेट तक शामिल हैं.

हो रही है बम्पर सेविंग
कपल का कहना है कि वे हफ्ते में 9 घंटे डस्टबिन खंगालने में गुजारते हैं और इससे वे अबतक 7 लाख 66 हज़ार रुपये की सेविंग कर चुके हैं. वे राशन के 10 लाख रुपये बचा चुके हैं. वे अपने काम की चीज़ें रखते हैं और बाकी डोनेट कर देते हैं. वे अपने बच्चों को भी यही सिखा रहे हैं और उनकी इच्छा है कि वो स्कूलों में इसकी ट्रेनिंग दे पाएं कि डंप से चीज़ें निकालकर कैसे ज़िंदगी जी जा सकती है. वे सिर्फ 5000 रुपये पूरे महीने के राशन पर खर्च करते हैं और अपनी इस ट्रिक को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर उसे 7000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिन्हें उनके वीडियो पसंद आते हैं.

homeajab-gajab

कचरा बीनकर 3 बच्चे पाल रहा है कपल, डस्टबिन से उठाते हैं राशन और चॉकलेट!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन