Trending

महाराष्ट्र से महिला पहुंची महाकुंभ, साथ थी अजीब चीज, लोगों को लगा गड़बड़, फिर

Agency:News18India

Last Updated:

Kumbh Mela: महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग रोजाना आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. अब एक गौ माता वायरल हो गई हैं.

महाराष्ट्र से महिला पहुंची महाकुंभ, साथ थी अजीब चीज, लोगों को लगा गड़बड़, फिर

सात पैरों वाली गाय.

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज महाकुंभ में सात पैरों वाली गाय.
  • महाराष्ट्र से आई महिला.
  • श्रद्धालु गाय के आशीर्वाद लेने उमड़े.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. यहां हर दिन लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. देश ही नहीं विदेश से भी लोग यहां आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. दुकानदार और श्रद्धालु से लेकर भंडारा खाने तक वाले लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सुंदर आंखों वाली मोनालिसा, आईआईटी वाले बाबा, कांटे वाले बाबा के बाद अब एक गाय सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरअसल, यह गाय कोई सामान्य नहीं है बल्कि बहुत हीअद्भुत है. हर कोई गौ माता को देख कर हैरान रह जा रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला…

चार नहीं बल्कि सात पैर
महाकुंभ नगर के सेक्टर नंबर दो के पास विमान मंडपम मंदिर मौजूद है. वहां एक महिला गौ माता को लेकर कुंभ पहुंची है. गौ माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. दरअसल, गौ माता के चार-पांच नहीं बल्कि सात पैर हैं. जी हां, आपने सही सुना…

अयोध्या में अनहोनी का प्लान किसने बनाया? नीचे थे हजारों राम भक्त, ऊपर ‘उड़ती साजिश’

हिंदू धर्म में गाय को माता का दिया गया है दर्जा
हिंदू धर्म में गाय को पूज्यनीय माना गया है. कहा जाता है कि बड़ा से बड़ा दुख सिर्फ गौ माता के पूजन से दूर हो जाते हैं क्योंकि गाय में 33 कोटि देवी देवताओं का वास माना गया है. गाय की सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं, साथ ही परिवार को सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है. गाय की सेवा से कुंडली का कोई भी दोष दूर हो सकता है और पितृदोष आदि के कारण आने वाली बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है. गौ माता की सेवा का जिक्र सिर्फ शास्त्रों में ही नहीं है, ​बल्कि द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण ने भी गाय के प्रति अपना प्रेम प्र​दर्शित किया है और लोगों को गाय की सेवा करने का संदेश दिया है.

इस राज्य से आई हैं गौ माता
अब एक महिला महाराष्ट्र से गौ माता को लेकर कुंभ पहुंची है. गाय माता के पूरे शरीर पर लाल टीका लगाया गया है. गले में घंटी बंदी हुई है. श्रद्धालु आशीर्वाद लेने आ रहे है.

क्या बोली महिला?
महिला ने बताया कि ये गाय नौ साल से उनके पास है. गौ माता का जब जन्म हुआ था, तब ही सब देखकर हैरान रह गए थे. तब गांव के सारे लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ गए थे. शुरू से ही गाय के सात पैर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कभी गाय के सात पैर होने की वजह से दिक्कत नहीं हुई और न ही गौ माता को.

युवक का था ये प्लान, फेसबुक को चल गया पता, थाने से आ गई पुलिस, जबतक करता कुछ तबतक…

ऐसे कर रहे कमाई
इससे पहले भी कुंभ में कई चीजें वायरल हो चुकी हैं. महाकुंभ मेला में देश-विदेश से भारी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां लोग इनकम करने के भी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. यहां कोई चाय बेच रहा तो कोई पानी, कोई भेलपूरी बेच रहा तो कोई कुछ. गोरखपुर का एक युवा तो हैंगिंग कॉम्पटीशन करवा रहा है. उसने महाकुंभ मेले में लोहे का रॉड सेटअप किया है. अगर इस रॉड पर कोई 2 मिनट लटक गया तो उसे 1000 रुपये इनाम में मिलेगा. मगर शर्त यह है कि लटकने के लिए 100 रुपये का चार्ज देना होगा.

homeuttar-pradesh

महाराष्ट्र से महिला पहुंची महाकुंभ, साथ थी अजीब चीज, लोगों को लगा गड़बड़, फिर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन