Trending

कमाल के फंड! इन 6 स्कीम ने 3 साल में दिया 19% तक रिटर्न

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Dynamic Asset Allocation Funds: डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स वे स्कीम होती हैं जो इक्विटी और डेट में निवेश करती हैं, जिसे डायनामिक रूप से मैनेज किया जाता है यानी 0 से 100 फीसदी तक इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस…और पढ़ें

कमाल के फंड! इन 6 स्कीम ने 3 साल में दिया 19% तक रिटर्न

इन फंड्स ने 19% तक दिया मुनाफा

हाइलाइट्स

  • डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स में 0-100% इक्विटी और डेट निवेश होता है.
  • एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में 19.42% रिटर्न दिया.
  • एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में 12.53% रिटर्न दिया.

Dynamic Asset Allocation Funds: देश में म्यूचुअल फंड को लेकर आकर्षण बढ़ता जा रहा है. म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले, उसके पिछले रिटर्न को देखना सामान्य बात है. इससे यह अंदाजा मिलता है कि म्यूचुअल फंड योजना ने कैसा प्रदर्शन किया है और भविष्य में इसकी ग्रोथ की दिशा क्या हो सकती है. हालांकि, पिछले रिटर्न भविष्य के प्रदर्शन की गारंटी नहीं देते. इस खबर में हम उन डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्होंने पिछले 3 सालों में 11-12 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है.

बता दें कि डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स वे स्कीम होती हैं जो इक्विटी और डेट में निवेश करती हैं, जिसे डायनामिक रूप से मैनेज किया जाता है यानी 0 से 100 फीसदी तक इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में; और 0 से 100 फीसदी तक डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है. लेटेस्ट एम्फी डेटा के मुताबिक, इस कैटेगरी में 34 स्कीम्स हैं जिनका कुल एयूएम 2.82 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से जनवरी में ही 1,512 करोड़ का इनफ्लो है, यह  पता चलता है.

Axis Balanced Advantage Fund 
एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 2,661 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Bank of India Balanced Advantage Fund
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.44 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 128 करोड़ रुपये का एयूएम है.

HDFC Balanced Advantage Fund
एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 19.42 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 92,084 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Invesco India Balanced Advantage Fund
इन्वेस्को इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 11.75 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 949 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Nippon India Balanced Advantage Fund
निप्पॉन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 11.35 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 8,646 करोड़ रुपये का एयूएम है.

SBI Balanced Advantage Fund
एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.53 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 32,936 करोड़ रुपये का एयूएम है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

कमाल के फंड! इन 6 स्कीम ने 3 साल में दिया 19% तक रिटर्न

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन