Xiaomi 15 Ultra के चाइनीज मॉडल में होगी 6,000mAh की विशाल बैटरी! लॉन्च से पहले खुलासा

Xiaomi 15 Ultra को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कंपनी इसके चाइनीज वेरिएंट को बड़ी बैटरी कैपिसिटी के पेश करने वाली है। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी। टिप्स्टर पांडा इज बाल्ड की ओर से यह खुलासा (via) किया गया है। फोन 6000mAh कैपिसिटी की बैटरी से लैस होगा जिसके साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग होगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए 80W चार्जिंग का सपोर्ट होगा। डिवाइस 9.4mm मोटाई में आ सकता है जबकि इसका वजन 229 ग्राम बताया गया है।
एक हालिया लीक में सामने आया था कि Xiaomi 15 Ultra के ग्लोबल वर्जन में 5,410mAh बैटरी होगी। जबकि चार्जिंग कैपिसिटी समान बताई गई है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक्स के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का माइक्रो कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा जिसमें 2K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। यह फोन Xiaomi Shield Glass 2.0 के प्रोटेक्शन से लैस होगा।
इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा जिसके साथ में 16 जीबी रैम, और 1TB तक स्टोरेज की पेअरिंग होगी। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। रियर में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का बताया गया है जो कि क्वाड कैमरा सेटअप के साथ होगा। फोन में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस बताया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के साथ HyperOS 2.0 स्किन के साथ आएगा। जल्द ही फोन चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी दिखाई देने वाला है।
