Trending

17 फरवरी को सूर्यकुमार यादव, रहाणे मैदान में होंगे, कहां देख पाएंगे लाइव?

Last Updated:

Ranji Trophy 2025: 17 फरवरी को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं. उनमें से एक मैच मुंबई और विदर्भ का भी है. जो भी टीम यहां जीतेगी वह फाइनल में गुजरात या केरल से भिड़ेगी.

17 फरवरी को सूर्यकुमार यादव, रहाणे मैदान में होंगे, कहां देख पाएंगे लाइव?

17 फरवरी को सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे मैदान में होंगे.

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के चल रहे सीजन में जल्द ही हमें चैंपियन देखने को मिलेगा. 17 फरवरी को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं. उनमें से एक मैच मुंबई और विदर्भ का भी है. जो भी टीम यहां जीतेगी वह फाइनल में गुजरात या केरल से भिड़ेगी. मुंबई के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे भी खेलते हुए नजर आएंगे. आइए जानते हैं आप ये मैच कहां पर देख पाएंगे.

मुंबई ने दिखा दिया है कि उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक क्यों माना जाता है. गत चैंपियन ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा पर 152 रनों की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. वहीं, विदर्भ इस सीजन में सबसे ज़्यादा जीतने वाली टीम रही है. ग्रुप बी में छह जीत और एक ड्रॉ के साथ दबदबा बनाते हुए, उन्होंने अपनी लय के साथ नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तमिलनाडु को 198 रनों के बड़े अंतर से हराया था. मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा.

WPL 2025: वापसी करने उतरेगी गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स से मुकाबला, कहां देख पाएंगे लाइव?

मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.

विदर्भ की रणजी ट्रॉफी टीम: अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वाखरे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भुटे, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरी.

homecricket

17 फरवरी को सूर्यकुमार यादव, रहाणे मैदान में होंगे, कहां देख पाएंगे लाइव?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन