Info Tech

Xiaomi ने 508 लीटर कैपिसिटी वाला नया Mijia Refrigerator किया लॉन्च, -30°C तक कर सकता है फ्रीज, जानें कीमत

Xiaomi ने अपना नया रेफ्रिजिरेटर पेश किया है। कंपनी ने Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L को चीन में उतारा है। यह Ice Feather White कलर में आता है। यह काफी स्लीक डिजाइन में तैयार किया गया है। इसमें 508 लीटर का स्टोरेज वॉल्यूम उपलब्ध है। इसमें टेक्स्चर्ड स्टील पैनल दिया गया है। ऑयल, स्ट्रेच या अन्य प्रकार की गंदगी को फ्रिज पर लगने से रोकता है। यह रेफ्रिजिरेटर -30°C तक फ्रीज कर सकता है। आइए जानते हैं Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L की कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में। 
 

Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L price

Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L की कीमत 4499 युआन (लगभग 53,600 रुपये) है। लेकिन सरकारी सब्सिडी के चलते इसे 3599 युआन (लगभग 43,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 
 

Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L Features

Mijia Refrigerator Pro Dual-System 508L को काफी स्लीक डिजाइन में तैयार किया गया है। इसमें 508 लीटर का स्टोरेज वॉल्यूम उपलब्ध है। टेक्स्चर्ड स्टील पैनल इसमें दिया गया है जो इसके लुक में चार चांद लगाता है। लेकिन साथ ही यह ऑयल, स्ट्रेच या अन्य प्रकार की गंदगी को फ्रिज पर लगने से रोकता है। इसे भीतर से 16 कम्पार्टमेंट में बांटा गया है जो कि फ्रेंच स्टाइल में अरेंज किए गए हैं। अलग-अलग तरह के भोजन प्रकार के लिए डेडीकेटेड सेक्शन बनाए गए हैं। 

शाओमी की ओर से दावा है कि यह एक हफ्ते तक फलों और सब्जियों को ताजा बनाए रख सकता है। इसमें डुअल कूलिंग सिस्टम है। यानी फ्रिज और फ्रीजर अलग-अलग कूलिंग करते हैं। फ्रिज में किसी तरह की गंध पैदा न हो इसलिए अलग से इवेपोरेटर लगे हैं, जिससे कि नमी का लेवल भी इसमें उचित बना रहता है। यह रेफ्रिजिरेटर -30°C तक फ्रीज कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, दुर्गंध पैदा नहीं होने देता है, और वायरस की भी रोकथाम करता है। इसमें 5 लेयर वाला प्यूरिफिकेशन प्रोसेस बताया गया है। 

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें डुअल इनवर्टर कम्प्रेसर और फैन सिस्टम मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह बहुत कम शोर करता है और केवल 35dB तक नॉइज पैदा करता है। यह Mi Home ऐप के माध्यम से Xiaomi के HyperOS Connect के साथ पेअर हो जाता है जिससे इसे ऐप के जरिए मॉनिटर और कंट्रोल भी किया जा सकता है। कंपनी इसके कम्प्रेसर के साथ 10 की वारंटी दे रही है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers