युवती ने गैर लड़के से कर ली सगाई, फिर दिलजले आशिक का महाकांड

Agency:पीटीआई
Last Updated:
Andhra Pradesh News: प्रेम संबंध को काफी ऊंचा दर्जा हासिल है, लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिससे लोग भौंचक्के रह जाते हैं. आंध्र प्रदेश में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

लव प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज एक शख्स ने युवती पर तेजाब से हमल कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
पेरमपल्ली (आंध्र प्रदेश). लव अफेयर आज के दिन कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. लड़के-लड़कियां प्यार भी करते हैं और उसका इजहार करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. समस्या उस वक्त सामने आती है, जब मोहब्बत एक तरफा हो. युवक या युवती जब किसी से वन साइडेड लव कर बैठते हैं तो कई बार इसके खतरनाक परिणाम सामने आते हैं. आंध्र प्रदेश में एक तरफा प्यार का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. युवक ने युवती के सामने लव प्रपोजल रखा. लड़की ने जब इसे ठुकरा दिया तो लड़का आगबबूला हो गया और ऐसा कांड कर बैठा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. युवक ने युवती को जीवनभर के लिए न मिटने वाला दर्द दे दिया.
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में प्रेम में ठुकराए गए एक व्यक्ति ने एक युवती पर कथित रूप से कई बार चाकू से वार किया और उनपर तेजाब से हमला भी कर दिया. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को इस वीभत्स घटना के बारे में यह जानकारी दी. व्यक्ति ने हमला इसलिए किया क्योंकि युवती (22) ने उसका प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और हाल ही में युवती की किसी अन्य व्यक्ति से सगाई हो गई थी.
हमले के वक्त घर में नहीं थे माता-पिता
अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी कृष्ण राव ने बताया कि मदनपल्ले निवासी गणेश (24) ने शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में युवती पर उस समय हमला किया, जब उसके माता-पिता मवेशियों की देखरेख करने गए हुए थे. एसपी राव ने बताया कि युवती की हाल ही में सगाई हुई थी और उसने गणेश से कहा कि वह अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती है. कृष्ण राव ने बताया कि युवती ने सुबह गणेश को बातचीत करने के लिए घर बुलाया था. एसपी ने बताया कि गणेश पूरी योजना के साथ युवती से मिलने गया और मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. उन्होंने बताया कि गणेश ने कथित तौर पर उसपर चाकू से वार किया. इससे भी मन नहीं भरा तो युवती पर तेजाब से हमला कर दिया.
आरोपी फरार, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार, जघन्य अपराध को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. इस बीच, पुलिस ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी राव ने बताया कि लड़की को सात बार चाकू घोंपा गया और तेजाब से किए गए हमले में वह झुलस गई है. हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए सभी कदम उठाए जाएं. सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी.
Hyderabad,Telangana
February 14, 2025, 19:33 IST
