अदा शर्मा को कैसे लड़के हैं पसंद? वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस ने खोला राज

Last Updated:
Adah Sharma On Valentine’s Day: अदा शर्मा काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो अपना हुनर सोशल मीडिया के जरिये भी जाहिर करती रहती हैं. उन्होंने वैलेंटाइन डे पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद…और पढ़ें

‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आएंगी अदा शर्मा. (फोटो साभार: Instagram@adah_ki_adah)
हाइलाइट्स
- अदा शर्मा को बैड बॉयज बिल्कुल पसंद नहीं हैं.
- अदा को संस्कारी और मजाकिया लड़के पसंद हैं.
- अदा अगली बार फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आएंगी.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने वैलेंटाइन डे पर यह बताया कि उन्हें एक लड़के में कौन सा गुण सबसे आकर्षक लगता है. एक्ट्रेस ने गाना गाकर बताया कि उन्हें ‘बैड बॉयज’ बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. अदा ने अपने ‘परफेक्ट मैन’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि एक मर्द का सबसे आकर्षक गुण यह है कि वह अपना फोन दूर रख सके और आज में मौजूद रहे. मुझे बैड बॉयज बिल्कुल पसंद नहीं हैं, ठीक वैसे ही जैसे मुझे खराब खाना पसंद नहीं है.’
अदा शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छे संस्कारी लड़के पसंद हैं. अगर वह मेरे चुटकुलों पर हंसता है, तो वह रिश्ते में खुश रहेगा! मेरे लिए किसी लड़के की बॉडी से ज्यादा उसका ब्रेन, खासकर प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में ग्रे मैटर की ज्यादा मात्रा, ज्यादा मायने रखती है.’ वैलेंटाइन डे से पहले अदा ने गुरुवार को 1996 की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ का पैरोडी शेयर किया था, जो लोगों को खूब भा रहा है.
