Trending

ट्रक में ले जाए जा रहे थे मजदूर, तभी हुआ बड़ा कांड, CM सन्‍न, बुलानी पड़ी सेना

Last Updated:

Pakistan News in Hindi: पाकिस्‍तान के अशांत बलूचिस्तान के हरनाई में कोयला खदान श्रमिकों को ले जा रहे ट्रक में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 7 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए . मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घ…और पढ़ें

ट्रक में ले जाए जा रहे थे मजदूर, तभी हुआ बड़ा कांड, CM सन्‍न, बुलानी पड़ी सेना

पाकिस्‍तान में यह घटना सामने आई. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • बलूचिस्तान में ट्रक विस्फोट में 11 मजदूरों की मौत, 7 घायल.
  • मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
  • घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में शुक्रवार को एक बड़ा विस्‍फोट हुआ. आतंकियों ने जमीन के अंदर आईडी यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाकर इस विस्‍फोट को अंजाम दिया. इस हमले में 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात अन्‍य बुरी तरह से घायल हो गए. हमला इतना तेज था कि ट्रक के परखच्‍चे उड़ गए. बलूचिस्‍तान के सीएम भी इस वारदात के बाद सन्‍न हैं. पाकिस्‍तान की सेना इस हमले के बाद एक्‍शन मोड़ में आ गई है. ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर के अनुसार, यह विस्फोट हरनाई के शाहराग जिले में कोयला खदान क्षेत्र ‘पीएमडीसी 94’ में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के एक बयान के अनुसार, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सबूत इक्ट्ठा किए जा रहे हैं और शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोटक सामग्री सड़क किनारे रखी गई थी.

सीएम ने क्‍या कहा?
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा, “निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी किसी भी तरह की माफी के हकदार नहीं हैं और बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.” बुगती ने कहा कि शांति के दुश्मनों के इरादों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा. इस घटना में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. बुगती ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है. बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है. इसे भू-आर्थिक और भू-रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है फिर भी यह अशांत रहता है.

हाल ही में 18 सैनिकों ने गंवाई जान
पिछले दिनों बलूचिस्तान के कलात जिले में स्थित मंगोचर शहर में एक ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के फ्रंटियर कोर (एफसी) के कम से कम 18 सैनिकों की मौत हो गई. पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “31 जनवरी/1 फरवरी की रात को आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के कलात जिले के मनोचर में सड़क ब्लॉक करने की कोशिश की.” बयान के मुताबिक, “सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तत्काल सक्रिय किया गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक इस नापाक इरादे को नाकाम कर दिया और 12 आतंकवादियों को मार गिराया, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.” बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान 18 सैनिक भी मारे गए.

homeworld

ट्रक में ले जाए जा रहे थे मजदूर, तभी हुआ बड़ा कांड, CM सन्‍न, बुलानी पड़ी सेना

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन