Trending

गजब!‘चमत्कारी खच्चर’ वाली पंचायत में एक नहीं…3 घोटाले हुए, सबकी डिटेल जानिये

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

Chamba Scam: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की सनवाल पंचायत में तीन बड़े घोटाले सामने आए हैं: सेब पौधों की खरीद, सीमेंट सप्लाई और खच्चर ढुलाई में धांधली. इन मामलों में पंचायत प्रतिनिधियों पर केस दर्ज हुआ है.

गजब!‘चमत्कारी खच्चर’ वाली पंचायत में एक नहीं...3 घोटाले हुए, सबकी डिटेल जानिये

हिमाचल प्रदेश के चंबा की सनवाल पंचायत इन दिनों चर्चा में है.

हाइलाइट्स

  • सनवाल पंचायत में तीन बड़े घोटाले सामने आए हैं.
  • सेब पौधों की खरीद में 1.20 करोड़ का घोटाला हुआ.
  • सीमेंट सप्लाई और खच्चर ढुलाई में भी धांधली की गई.

चम्बा. हिमाचल प्रदेश में एक ‘चमत्कारी खच्चर’ काफी चर्चा में है. यहां पर देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार चंबा में एक गड़बड़झाले की खासी चर्चा है. इस घोटाले में पंचायत प्रतिनिधियों सहित खच्चर मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है. हालांकि, इस ‘चमत्कारी खच्चर’ वाली पंचायत सनवाल में घोटाला कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी यहा पर सेब के पौधे लगाने में घोटाला हुआ था. हाल ही में सरकारी सीमेंट की सप्लाई में गड़बड़झाला करने की बात सामने आई थी. ऐसे में हम आपको सिलसिलेवार तरीके से तीनों घोटालों के बारे मं बताते हैं. ये तीनों घोटाले बीते पांच साल में इस पंचायत में हुए हैं.

पहला है सेब घोटाला

सनवाल पंचायत में पहला घोटाला सेब के पौधे लगाने में किया गया. इस मामले में  1.20 करोड़ रुपये से मनरेगा के तहत 48 हजार सेब के पौधे लगाए जाने थे, लेकिन फिर जब की शिकायत पर जांच की गई तो कुछ और ही निकला. दो साल पहले 2022 में तत्कालीन एसडीएम की जांच के बाद पता चला कि केवल 19 हजार 367 पौधे ही लगाए गए थे. इस घोटाले में पंचायत प्रधान, उप-प्रधान, पूर्व वार्ड सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बाद में डीसी ने प्रधान को निष्कासित कर दिया था. हालांकि, मामले पर मंडलायुक्त कांगड़ा ने स्टे लगाया है और अब भी जांच चल रही है.

सीमेंट की सप्लाई में झोल किया

सनवाल पंचायत में 1.20 करोड़ के सेब पौधों की खरीद में धांधली करने वाले पंचायत प्रधान के खिलाफ ही सीमेंट के फर्जी बिल बनाकर धांधली का आरोप लगा है और एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें केस में पूर्व जिला परिषद के भाई पर भी आरोप लगा है. दोनों ने फर्जी बिल बनाकर 1.40 लाख रुपये के सरकारी सीमेंट को बेचने की साजिश की है.  31 जनवरी 2025 को सिविल सप्लाई के तीसा स्टोर से एक ट्रक सरकारी सीमेंट के 276 बैग सनवाल के लिए गए थे. बाद में यह सीमेंट तीसा से तीन किलोमीटर दूर एक निजी स्टोर में उतारा गया था. हालांकि, इस दौरान पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने चालक को पकड़ लिया और सारे मामले का खुलासा हुआ और सनवाल पंचायत प्रधान मोहन लाल और केवल कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

अब तीसरा मामला है खच्चर ढुलाई का

सनवाल पंचायत में खच्चर से ढुलाई पर एक वेंडर को बीते पांच साल में डेढ़ करोड़ रुपये की पेमेंट की गई. इस केस में  बीपीएल कैटेगिरी में शामिल खच्चर मालिक के बैंक खाते में पैसे डाले गए और फिर खाते से आरोपियों ने पैसा ट्रांसफर किया.

जनवरी में हुई थी शिकायत

खच्चर वाले मामले में  20 जनवरी 2025 को चंबा के पुलिस थाना तीसा में 6 लोगों ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ताओं ने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों और वेंडर के नाम भी पुलिस को दिए थे, बीपीएल परिवार से वेंडर के पास मात्र एक ही खच्चर है, जिसके जरिये रेत और बजरी की ढुलाई की गई. डीएसपी रंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. उधर, एडीएम चम्बा अमित मेहरा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में जांच के आदेश दिए हैं और अगर इसमें कोई सच्चाई सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

homehimachal-pradesh

गजब!‘चमत्कारी खच्चर’ वाली पंचायत में एक नहीं…3 घोटाले हुए, सबकी डिटेल जानिये

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन