Trending

पीएम मोदी ने तय कर दिया एजेंडा, बताया इंडिया-अमेरिका के लिए क्‍या जरूरी?

Last Updated:

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले उन्‍होंने अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वॉल्‍ट्ज और मशहूर उद्य…और पढ़ें

पीएम मोदी ने तय कर दिया एजेंडा, बताया इंडिया-अमेरिका के लिए क्‍या जरूरी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के NSA माइकल वॉल्‍ट्ज से मुलाकात की है.

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी NSA से माइकल वॉल्‍ट्ज से मुलाकात की
  • पीएम मोदी और USA के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से 3 मुद्दों पर बातचीत हुई
  • टेस्‍ला चीफ एलन मस्‍क के साथ भी अहम बैठक, स्‍पेस-टेक्‍नोलॉजी पर चर्चा

वॉशिंगटन/नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंच चुके हैं. वहां वह राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ महत्‍वपूर्ण मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई अहम समझौत होने की उम्‍मीद है. पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से पहले अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वॉल्‍ट्ज के साथ अहम बैठक की है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने NSA वॉल्‍ट्ज से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय बातचीत का एजेंडा सेट कर दिया. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्‍ट शेयर इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने तीन महत्‍वपूर्ण मसलों पर चर्चा होने की बात कही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एलन मस्‍क से भी मुलाकात की है, जिसमें स्‍पेस, टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर बात हुई.

पीएम मोदी ने X पर पोस्‍ट कर अमेरिकी NSA माइकल वॉल्‍ट्ज से बातचीत के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘NSA माइकल वॉल्‍ट्ज के साथ सार्थक और फलदायी बातचीत हुई. वह हमेशा से भारत के बेहतरीन हितैषी रहे हैं. भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में डिफेंस, टेक्‍नोलॉजी और सिक्‍योरिटी महत्‍वपूर्ण पहलू रहे हैं. हमलोगों के बीच इन मुद्दों को लेकर बेहतरीन चर्चा हुई है. AI, सेमीकंडक्‍टर, स्‍पेस और अन्‍य क्षेत्रों में काम करने और सहयोग के लिए स्‍ट्रॉन्‍ग पोटेंशियल है.’ पीएम मोदी और एनएसए वॉल्‍ट्ज के बीच तकरीबन 50 मिनट तक बातचीत हुई. बता दें कि ट्रंप सरकार लगातार टैरिफ लगा रही है, ऐसे में पीएम मोदी का अमेरिका दौरा काफी महत्‍वपूर्ण है.

LIVE: अमेरिकी NSA के बाद एलन मस्क से मिले PM मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

ग्‍लोबल पार्टनरशिप बढ़ाने पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए माइकल वॉल्‍ट्ज के साथ चर्चा में भारत-अमेरिका संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत की. व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी, रणनीतिक टेक्‍नोलॉजी के साथ-साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल को-ऑपरेशन और सिविल न्‍यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात हुई. स्‍मॉल मॉड्यूलर रिएक्‍टर्स पर विशेष फोकस रहा. इसके साथ ही काउंटरटेररिज्‍म पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा पीएम मोदी और अमेरिकी एनसए के बीच आपसी हित से जुड़े अंतरराष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय मसलों पर भी बातचीत हुई.

आगे क्‍या…
भारत और अमेरिका मजबूत व्यापार समझौते के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा भारत अमेरिकी औद्योगिक वस्तुओं तक अधिक पहुंच प्रदान करेगा. कनाडा और मैक्सिको पर अमेरिकी टैरिफ ने भारत के लिए एक बड़ा अवसर खोल दिया है. भारत और अमेरिका 2025 के अंत तक व्यापार समझौते की घोषणा कर सकते हैं. ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट में खालिस्तानी आतंकवाद समेत आतंकवाद की कड़ी निंदा भी की जा सकती है.

homenation

पीएम मोदी ने तय कर दिया एजेंडा, बताया इंडिया-अमेरिका के लिए क्‍या जरूरी?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन