Trending

दांपत्य जीवन में आ सकती है परेशानी, इस उपाय से बनेगी अनुकूल परिस्थिति

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Scorpio Horoscope:ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 14 फरवरी 2025 का दिन वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए मिश्रित फलाफल वाला रहेगा. वहीं इस दिन दांपत्य पक्ष में कष्ट, क्लेश और मतांतर होने की संभावना है और शत्रु प्रभावी …और पढ़ें

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए 14 फरवरी 2025 का दिन मिश्रित फलाफल वाला रहेगा.
  • दांपत्य जीवन में कष्ट, क्लेश और मतांतर होने की संभावना है.
  • मंगल का व्रत, हनुमत पूजन और सुंदरकांड का पाठ करने से सुख-समृद्धि मिलेगी.

दरभंगा: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक वृश्चिक राशि वालों का आज यानि 14 फरवरी 2025 का दिन कैसा रहेगा और उन्हें क्या उपाय करना चाहिए इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने जानकारी दी है. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि आज यानि शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के मिश्रित फलाफल वाला दिन रहेगा. वहीं कुंभ में सूर्य जाने के कारण और सूर्य के चतुर्थ भाव में होने के कारण मानहानि कारक और कष्ट कारक योग बना रहा है. उन्होंने बताया कि मंगल अष्टमस्ट होने के कारण कष्ट आदि कारक योग बन रहा है .

दांपत्य जीवन में आ सकता है कष्ट

डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कष्टकारक हो सकता है. इस दिन दांपत्य पक्ष में कष्ट, पीड़ा, क्लेश, मतांतर होने की संभावना है. इस राशि के जातकों में चिड़चिड़ापन भी आ सकता है. वहीं चंद्रमा की अनुकूलता होने के कारण सुखों में अनुकूलता प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि बुद्ध लाभ कारक योग बना रहा है. बुद्ध चतुर्थ भाव में होने के कारण धन की प्राप्ति और बृहस्पति सप्तमस्ट होने के कारण सम्मान प्राप्ति कारक योग बन रहा है. शुक्र पांच मस्त होने के कारण पुत्र प्राप्ति कारक योग बन रहा है अर्थात पुत्र से सुख माता-पिता को मिलेगा.

इसका पाठ करने से आएगी सुख-समृद्धि

डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि चतुर्थ शनि होने एवं वहां सूर्य की मौजूदगी के कारण सूर्य और शनि में शत्रुता की वजह से शत्रु की वृद्धि होगी. पंचमस्त्र राहु होने के कारण शोक कारक भी योग बन रहा है. वहीं लाभांशत परिश्रम के बाद ऐश्वर्य की प्राप्ति कारक योग केतु भी बना रहा है, क्योंकि केतु विशेष रूप से सफलता प्रदान करता है तथा मंगल, शनि और राहु दोष होने के कारण मंगल का व्रत हनुमत पूजन और वाल्मीकि के सुंदरकांड का पाठ करने के साथ दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय के पाठ करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होगी.

इस तरह जीवन में ला सकते हैं अनुकूल परिस्थिति

गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल, शनि और राहु दोष होने के कारण पीड़ा कारक योग बन रहे हैं. हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों अपनाकर वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभत्व कारक योग को सामना यानी उसके प्रभाव को काम कर सकते हैं. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं,  लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों क अपना सकते हैं. इससे आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.

homeastro

दांपत्य जीवन में आ सकती है परेशानी, इस उपाय से बनेगी अनुकूल परिस्थिति

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन