बालाकोट में पाकिस्तान की फिर हिमाकत, इंडियन आर्मी का मुंहतोड़ जवाब

Last Updated:
Pakistan LoC Firing: IED ब्लास्ट के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से फिर से उकसावे वाली कार्रवाई की गई है. सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने पड़ोसी देश की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पाकिस्तान बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया
- इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, नियंत्रण रेखा पर बढ़ाई गई चौकसी
- अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट के बाद LoC पर पड़ोसी देश की ओर से गोलीबारी
जम्मू. आतंकवादियों को पनाह देने के लिए कुख्यात और कर्ज पर जी रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से हिमाकत की है. सीमा पर से पाकिस्तानी सेना ने तकरीबन 15 राउंड फायरिंग की है. इंडियन आर्मी ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर से नापाक हरकत की गई है. सीमा पार से उकसावे वाली कार्रवाई का भारत के बहादुर जवानों ने भी करारा जवाब दिया है. इंडियन आर्मी के जवाबी एक्शन के बाद पाकिस्तानी सेना सटक गए. बता दें कि IED ब्लास्ट के बाद यह उकसावे वाली कार्रवाई की गई है. बॉर्डर के उस पार से अक्सर ही इस तरह की कार्रवाई की जाती है. हर बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तानी सेना चेहरा छुपाते फिरती है.
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में ताबड़तोड़ तकरीबन 15 राउंड फायरिंग की है. पड़ोसी देश की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उकसावे वाली इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीमा पर सतर्क जवानों ने तत्काल इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पलटवार किया. भारतीय जांबाजों के जवाब से सीमा पार तैनात पाकिस्तानी सुरक्षाबल सहम गए और फायरिंग रोकी. बता दें कि सर्दियों का मौसम अब जाने को है, ऐसे में बॉर्डर पार से आतंकवादियों को भारत में घुसाने की नीयत के तहत इस तरह की कार्रवाई की जाती है. हालांकि, इंडियन आर्मी के चौकन्ने सिपाही हर बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देते हैं. इसके बावजूद वे बाज नहीं आते हैं.
LoC पर बढ़ी टेंशन
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने से नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर तनाव बढ़ गया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने सतर्कता बढ़ा दी है. बता दें कि एलओसी के पास IED ब्लास्ट किया गया था. इसमें एक कैप्टन समेत कुल दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग करने की हिमाकत की गई है. फायरिंग की घटना बालाकोट सेक्टर की है. सूत्रों को कहना है कि सीमा पार से गोलीबारी की इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जवानों के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं है. पाकिस्तान की इस हरकत से एलओसी पर तनाव बढ़ गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है.
अखनूर सेक्टर में हुआ था IED ब्लास्ट
जम्मू रीजन में सीमा से लगते अखनूर सेक्टर के केरी बट्टाल इलाके में IED ब्लास्ट किया गया था. धमाके की चपेट में आने से सेना के एक अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए थे. अब उसके बाद अब बुधवार शाम को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है. बता दें कि यह वही बालाकोट सेक्टर है, जहां भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को उड़ा दिया था. इस हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तन की ओर से उसी क्षेत्र में जुर्रत की गई है.
मेंढर में दबराज गांव में मोर्टार शेल बरामद
पुंछ जिले की मेंढर सब-डिविजन के दबराज गांव में मंगलवार को एक मोर्टार शेल बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत सेना को दी, जिसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सेना की बम निरोधक टीम को बुलाया गया, जिसने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मोर्टार शेल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि गांव में एक मोर्टार शेल पड़ा हुआ है. इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
Jammu,Jammu and Kashmir
February 12, 2025, 19:38 IST
