कटक में आया रोहित का ऐसा तूफान, देर तक रोकना पड़ा मैच, अंग्रेजों की गुल हो गई

Last Updated:
रोहित शर्मा छक्के बरसा रहे हों और खेल अचानक रुक जाए. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इससे बुरा शायद ही कुछ होगा. लेकिन भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में ऐसा हुआ.

भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच फ्लडलाइट्स की खराबी के कारण देर तक मैच रुका रहा.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा छक्के बरसा रहे हों और खेल अचानक रुक जाए. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इससे बुरा शायद ही कुछ होगा. लेकिन भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में ऐसा हुआ. रोहित शर्मा जब 18 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे थे, तब अचानक खेल रोकना पड़ा. खेल रोकने की वजह फ्लड लाइट्स की खराबी थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रन बनाए. भारत ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन बना लिए थे, तब अचानक खेल रोकना पड़ा. शुरू में इसकी वजह पता नहीं लगी. फिर पता चला कि स्टेडियम की कई फ्लड लाइट्स बंद पड़ गई हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
February 09, 2025, 18:57 IST
