जीत अडानी-दीवा शाह की शाही शादी आज, देखें क्या है खास
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-609-1200x700.png)
Last Updated:
Jeet Adani and Diva Shah wedding: बिजनेसमैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को दीवा शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी अहमदाबाद के शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती रीति-रिवाजों के …और पढ़ें
![जीत अडानी-दीवा शाह की शाही शादी आज, देखें क्या है खास जीत अडानी-दीवा शाह की शाही शादी आज, देखें क्या है खास](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/wedding-17-2025-02-a1e77ca7ac4b0d3012e67825d5e6ca38.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आज अहमदाबाद में रची जाएगी जीत अडानी और दीवा शाह की शादी, जानिए खास बातें.
Jeet Adani-Diva Shah wedding highlights: बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा शाह की शादी 7 फरवरी यानी आज, अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी. यह शादी सादगी और पारंपरिक तरीके से आयोजित की जाएगी, जिसमें जैन और गुजराती परंपराओं का पालन किया जाएगा. शादी का आयोजन अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में किया जा रहा है. जीत और दीवा ने अपनी शादी को एक सामाजिक पहल से भी जोड़ा है, जिसमें दिव्यांगों की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया गया है. इस खास मौके पर जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा दिव्यांगों के साथ मिलकर दूल्हा-दुल्हन के लिए विशेष शॉल डिजाइन किया है.
शादी का भव्य वेन्यू और खूबसूरत सजावट-
शादी के वेन्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वेन्यू काफी भव्य और आकर्षक सजावट में दिख रहे हैं. शादी समारोह में पारंपरिक और आधुनिक कला का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है. बता दें कि यहां दिल्ली के ‘फैमिली ऑफ डिसेबल्ड’ (FOD) और चेन्नई के ‘काई रस्सी’ जैसे NGO भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)