WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! Community बनाना होगा पहले से आसान, जानें कैसे
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-596.png)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कम्युनिटी (Community) बनाने की प्रक्रिया को और भी आसान करने जा रहा है। Android के लिए बीटा वर्जन के लेटेस्ट अपडेट (via) में यह फीचर आ गया है। यह अभी बीटा टेस्टर्स के ग्रुप के लिए रोलआउट किया गया है। फीचर के आने के बाद यूजर्स चैट टैब में ही नई कम्युनिटी क्रिएट कर सकेंगे। चैट टैब में तीन डॉट्स वाले मेन्यु पर क्लिक करके ही यूजर्स को New Community का ऑप्शन मिल जाएगा।
नई कम्युनिटी के अलावा यूजर्स यहां से नया ग्रुप भी बना सकेंगे। इसके अलावा यहां से यूजर्स स्टार्ड मैसेज पर जा सकेंगे, और सेटिंग्स में भी जा सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद सुविधा यह होगी कि यूजर को नई कम्युनिटी बनाने के लिए पहले कम्युनिटीज टैब (Communities tab) पर नहीं जाना होगा। चैट टैब से ही नई कम्युनिटी बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
यह नया फीचर लाने के पीछे कंपनी का मकसद कम्युनिटीज टैब को किसी और टैब से बदलना भी हो सकता है। संभावना है कि कंपनी कम्युनिटीज टैब की जगह एक नया टैब ला सकती है। यह नया टैब AI चैटबॉट के लिए समर्पित हो सकता है। एआई के बढ़ते चलन के साथ कंपनी पहचान चुकी होगी कि यूजर के लिए धीरे धीरे AI चैटबॉट एक प्राथमिकता के रूप में उभर कर आ सकता है। इसलिए हो सकता है कि आने वाले दिनों में टैब मेन्यु से Communities tab नदारद हो जाए। लेकिन वॉट्सऐप समय-समय पर इस तरह के बदलाव करता रहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)