नोएडा के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस बंद, डॉग स्क्वॉड मौके पर
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-566-1200x700.png)
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Noida School Bomb Threat: नोएडा के सेक्टर 168 शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में जुटी. बच्चों को वापस भेजा गया, स्कूल बंद। बुधवार को भी चार स्कूलों को धमकी मिली थी.
![नोएडा के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस बंद, डॉग स्क्वॉड मौके पर नोएडा के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस बंद, डॉग स्क्वॉड मौके पर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/noida-bomb-2025-02-83f3a9d44f85c06463c97963374ad33d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Noida School Bomb Threat: नोएडा में फिर एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
हाइलाइट्स
- नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम धमकी मिली
- बच्चों को वापस भेजा गया, स्कूल बंद
- पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ जांच में जुटी
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. नोएडा के सेक्टर 168 शिव नादर स्कूल को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को मेल भेजकर कैंपस बंद कर दिया है. स्कूल पहुंचे बच्चों को भी वापस भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर सघन तलाशी अभियान चल रहा है. साथ ही सीसीटीवी और क्लासेज को सेनेटाइज किया जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को भी चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस मामले में एक स्कूल के नौवीं के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल न जाने के लिए छात्र ने गूगल की मदद से स्कूलों के ईमेल आईडी निकाले और कंटेंट कॉपी कर मेल भेजा था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 08:41 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)