Trending

क्या मिल्कीपुर सीट पर सपा ने मान ली है हार? अवधेश प्रसाद बोले – 'चुनाव में…'

Last Updated:

Milkipur Upchunav :अयोध्या की प्रतिष्ठपूर्ण सीट मिल्कीपुर सीट को लेकर क्या यह माना जाए कि समाजवादी पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडे और सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ य…और पढ़ें

क्या मिल्कीपुर सीट पर सपा ने मान ली है हार? अवधेश प्रसाद बोले - 'चुनाव में...'

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, सपा ने की पुनर्मतदान की मांग..

हाइलाइट्स

  • सपा ने मिल्कीपुर सीट पर पुनः चुनाव की मांग की.
  • सपा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया.
  • 8 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज.

अयोध्या. अयोध्या की प्रतिष्ठपूर्ण सीट मिल्कीपुर सीट को लेकर क्या मान लिया जाए कि समाजवादी पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडे और सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जिला अध्यक्ष ने चुनाव को निरस्त कर पुनः चुनाव कराने की मांग की है. सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि यह चुनाव इतिहास का काला अध्याय होगा. अगर यही सब करवाना था तो क्या जरूरत थी चुनाव करवाने की. क्या जरूरत थी मुख्यमंत्री के छह बार आने की. क्या जरूरत थी सात मंत्री लगाने की? क्या जरूरत थी 40 विधायकों को मैदान में उतारने की.

वहीं सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में सरकार ने बूथ कैपचरिंग करवाई, सपा कार्यकर्ताओं को पिटवाया. सपा एजेंट को बूथ से बाहर निकाल गया. यहां पर पुलिस के लोग भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे थे. फिर भी मैं अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने डटकर मुकाबला किया, नहीं तो मिल्कीपुर सीट पर जीत का इतिहास बनता.

जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेताओं ने बात कही उस तरह से माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली है. दरअसल जिस तरह से कल 6 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ, सपा नेताओं और कार्यकताओं ने देखा कि मतदान भाजपा के पक्ष में हो रहा है. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को धमकी दी. सपा कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी.

8 नामजद सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस
इधर, मिल्कीपुर मतदान के दौरान 5 फरवरी को सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता बब्बन तिवारी की जमकर पिटाई कर दी थी. आरोप लगा कि फायरिंग भी की गई लेकिन फायर मिस हो गया. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने असलहे के बट से घायल कर दिया. बताया गया कि भाजपा कार्यकर्ता बब्बन तिवारी अपने रिश्तेदारी में गया था. लौटते समय थाना खंडासा के भखौली गांव के पास बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाकर सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी.

उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका हाल-चाल लेने के लिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह पूर्व विधायक खब्बू तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे और मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 नामजद सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

homeuttar-pradesh

क्या मिल्कीपुर सीट पर सपा ने मान ली है हार? अवधेश प्रसाद बोले – ‘चुनाव में…’

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन