वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग की समस्या होगी खत्म, अब 8 की जगह होंगे 16 कोच
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-522-1200x700.png)
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Indian Railway News: पटना से लखनऊ यानी गोमतीनगर और हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संरचना में बड़ा बदलाव किया गया है. अब दोनों ट्रेनों में 16-16 कोच लगे होंगे. लगातार टिकट को लेकर हो रही मारामा…और पढ़ें
![पटना पटना](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4959081_cropped_05022025_181631_20230925_111411_watermark__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
पटना से लखनऊ और हावड़ा वंदे भारत में अब 16 कोच
हाइलाइट्स
- पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे.
- पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में भी 16 कोच होंगे.
- अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा.
पटना. राजधानी पटना से लखनऊ यानी गोमतीनगर और हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भारी मांग के कारण यात्रियों को अक्सर वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता है. इस ट्रेन की टिकटें एडवांस में ही बुक हो जाती है. इस वजह से तत्काल या आखिरी समय पर यात्रा करने वालों को परेशानी होती है. फिलहाल, गाड़ी संख्या-22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सभी सीटें फरवरी के लिए फुल है और वेटिंग में चल रही है. मार्च महीने में सीटें मिल रही है.
यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब इस रूट पर 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन की जगह पर 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इससे ट्रेन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी और अधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
वंदे भारत ट्रेन में लगेंगे 16 कोच
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्री क्षमता को बढ़ाने के लिए पहले चरण में पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में बदलाव किया जाएगा. अब 8 की जगह इस मार्ग पर चलने 16 बोगी का वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए 16 बोगी वाली ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. ट्रायल के बाद इसका परिचालन शुरू हो जायेगा. वहीं दूसरे चरण में, पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी-22348/22347 वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में भी बदलाव होगा. इस रूट पर भी जल्द ही 16 रैक वाली यह ट्रेन चलेगी. इसके लिए 16 बोगी वाली ट्रेन जल्द ही पटना पहुंचने वाली है. इसका भी सफल ट्रायल होने के बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद दोनों 8 रैक वाली पुरानी ट्रेनों को वापस चेन्नई भेज दिया जायेगा.
दोनों रूटों पर यात्रियों की भीड़ अधिक
12 मार्च 2024 को पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच आठ बोगियों की वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया था जबकि पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर 2023 को आठ बोगियों के वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ था. इनका परिचालन शुरू होते ही यात्रियों की खूब भीड़ देखने को मिलती है. दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी. कंफर्म टिकट पाने के लिए महीनों पहले ही बुकिंग करनी पड़ती है. तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल होता था. इसी मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
February 06, 2025, 21:07 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)