केजरीवाल की नींद हराम कर देगा ये एग्जिट पोल,2015 में लगाया था सटीक अनुमान
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-517-1200x700.png)
Last Updated:
सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल भी आ गया है. इसके अनुसार भी दिल्ली में बीजेपी की सीट बनती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की सीटें 20 से नीचे आ सकती हैं. टुडेज चाणक्य ने 2015 में आम आदम…और पढ़ें
![केजरीवाल की नींद हराम कर देगा ये एग्जिट पोल,2015 में लगाया था सटीक अनुमान केजरीवाल की नींद हराम कर देगा ये एग्जिट पोल,2015 में लगाया था सटीक अनुमान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Arvind-Kejriwal-18-2025-02-806bbd6e0812f849cb17906f059c9bbc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
दिल्ली को लेकर टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है, जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नींद हराम कर सकता है. चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 51 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें मिल सकती हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक से तीन सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एजेंसी ने 2015 में आप को लेकर सटीक अनुमान लगाया था.
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 49% वोट मिलता दिख रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 53 फीसदी से गिरकर 41% तक आ सकता है. कांग्रेस और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल काफी भरोसेमंद माना जाता है. क्योंकि इस एजेंसी ने अब तक जितने भी सर्वे किए हैं, उनमें से ज्यादातर सच साबित हुए हैं. इससे पहले एक्सिस माई इंडिया ने भी एग्जिट पोल जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 15 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
2020 में सच हुई भविष्यवाणी
दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल काफी सटीक था. उसने आम आदमी पार्टी को 59-68 सीटें दी थीं और आप को 62 सीटें मिली थीं. जबकि बीजेपी को 2-11 सीटें दी थीं और बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं. इसीलिए एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर सबकी नजर रहती है.
चाणक्य का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए
इसी तरह 2015 में टुडेज चाणक्या ने आम आदमी पार्टी को 48 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था और जब नतीजे आए तो आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया. आप ने 67 सीटें जीतकर पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. बीजेपी इतिहास में सबसे कम सिर्फ़ तीन सीटों पर सिमट गई.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 06, 2025, 19:24 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)