Trending

बच्चा बदतमीजी कर रहा है? गुस्सा नहीं, 7 पॉजिटिव तरीकों से सिखाएं इज्जत करना

Last Updated:

How to respond when child is not respectful: अगर बच्चा इज्जत से पेश नहीं आ रहा, तो गुस्सा करना या सख्ती बरतना हमेशा सही तरीका नहीं होता. बच्चों का व्यवहार उनके आसपास के माहौल और परवरिश से प्रभावित होता है. अगर …और पढ़ें

बच्चा बदतमीजी कर रहा है? गुस्सा नहीं, 7 पॉजिटिव तरीकों से सिखाएं इज्जत करना

जब भी बच्चा इज्जत से पेश आए, तो उसकी तारीफ करें. इससे वह समझेगा कि यही सही तरीका है और वह हमेशा अच्‍छा व्‍यवहार ही करेगा. (Image: Canva)

हाइलाइट्स

  • बच्चों को प्यार और धैर्य से समझाएं.
  • खुद अच्छी आदतें अपनाएं, बच्चे सीखेंगे.
  • अच्छे व्यवहार की तारीफ करें.

Best ways to teach kids respect: अगर आपका बच्चा बड़ों से ठीक से पेश नहीं आ रहा या बुरे व्‍यवहार के साथ आपके साथ बात कर रहा है, तो गुस्सा करने से कुछ सुधार नहीं होगा. बच्चे को सही तरीका सिखाने के लिए आपको खुद धैर्य रखना होगा. प्यार और समझदारी से समझाने से उसका व्यवहार तो बदलेगा ही, समझदारी भी आएगी. इस तरह अगर आप आसान और असरदार तरीके से बच्चे के रवैये में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो पॉजिटिव तरीके अपनाना जरूरी है. आइए जानते हैं 7 आसान तरीके, जो बच्चे को रिस्‍पेक्‍ट से बात करना सिखाएगा.

खुद अच्छी आदतें अपनाएं- बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं. अगर आप घर वालों या बाहर के लोगों के साथ विनम्रता से बोलेंगे और दूसरों की इज्जत करेंगे, तो बच्चा भी ऐसा ही सीखेगा.

ज्यादा डांटने से बचें- अगर आप हर छोटी बात पर डांटेंगे, तो बच्चा आपकी बातों को नजरअंदाज करने लगेगा. उसे प्यार और धैर्य से समझाएं कि बड़ों की इज्जत करना क्यों जरूरी है.

गुस्से की बजाय प्यार से समझाएं- अगर बच्चा गलत तरीके से बात कर रहा है, तो उसे डांटने की बजाय प्यार से समझाएं. उसे बताएं कि अच्छा व्यवहार कितना जरूरी है और इससे दूसरों पर कैसा असर पड़ता है.

अच्छे व्यवहार की तारीफ करें- जब भी बच्चा इज्जत से पेश आए, तो उसकी तारीफ करें. इससे वह समझेगा कि यही सही तरीका है और वह हमेशा अच्‍छा व्‍यवहार ही करेगा.

उदाहरण दें- बच्चों को सिर्फ कहने से काम नहीं चलेगा, बल्कि करके दिखाना होगा, तभी वे अच्‍छी चीजें सीख पाएंगे. जब आप किसी से अच्छा व्यवहार करें, तो बच्चे को बताएं कि ऐसा करने से सामने वाला खुश होता है.

इसे भी पढ़ें:घंटों पढ़ने के बाद भी Lesson भूल जाता है बच्‍चा? जानें इसकी वजह, पाठ याद रखने के लिए पेरेंट्स इस तरह करें मदद

दूसरे की भावनाओं की करें कद्र- बच्चे को समझाएं कि जब वह गुस्से में या गलत तरीके से बात करता है, तो सामने वाले को कैसा लगता है. जब वह दूसरों की भावनाएं समझेगा, तो खुद ही अच्छा व्यवहार करने लगेगा.

सही और गलत का बताएं फर्क- बच्चे को यह बताना जरूरी है कि कौन सा व्यवहार सही है और कौन सा गलत. अगर वह गलत तरीके से बात करता है या व्‍यवहार करता है तो उसे प्यार से सही रास्ता दिखाएं. अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो बच्चा धीरे-धीरे खुद को सुधारने लगेगा.

homelifestyle

बच्चा बदतमीजी कर रहा है? गुस्सा नहीं, 7 पॉजिटिव तरीकों से सिखाएं इज्जत करना

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन