B.Sc, Ph.D की डिग्री, फिर RPS से बनें IPS Officer, अब उठे गंभीर सवाल
Last Updated:
IPS Story: बीकानेर में प्रमोशन पाकर IPS बने डॉ. प्यारेलाल शिवरान पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने नियमों के खिलाफ 10 सालों से बीकानेर जिलों में ही विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
हाइलाइट्स
- पूर्व मंत्री ने IPS अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
- डॉ. प्यारेलाल शिवरान अभी हाल की RPS से IPS ऑफिसर बने हैं.
- शिवरान ने B.Sc और Ph.D की डिग्री हासिल की है.
IPS Story: आईपीएस ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) हर कोई पाने की चाहत रखते हैं. इस नौकरी को पाने का दो रास्ता है. इसमें एक तो UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करके IPS बन सकते हैं. दूसरा स्टेट सर्विस के तहत प्रमोशन पाकर भी IPS Officer की नौकरी मिलती है. इस नौकरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं. ऐसे ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर का है, जहां राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी को प्रमोशन देकर IPS बनाया गया था. इस IPS ऑफिसर को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम डॉ. प्यारेलाल शिवरान है.
पूर्व मंत्री ने IPS ऑफिसर पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आईपीएस अधिकारी डॉ. प्यारेलाल शिवरान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाटी का कहना है कि शिवरान ने पिछले 10 सालों से बीकानेर जिले में विभिन्न पदों पर कार्य किया, जो कि नियमों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएस ट्रांसफर सूची में शिवरान को बीकानेर एसीबी का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि इससे पहले भी उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर फिर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उनके पौत्र विधायक अंशुमान सिंह भी मौजूद रहे.
B.Sc, PhD की हासिल कर चुके हैं डिग्री
डॉ. प्यारेलाल शिवरान मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले से ताल्लुक रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूलिंग बगरिया बाल विद्या निकेतन, लक्ष्मणगढ़ सीकर से पूरी की हैं. इसके बाद एसकेएन कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, जोबनेर, जयपुर से B.Sc की डिग्री हासिल की हैं. बाद में उन्होंने IARI, PUSA नई से पढ़ाई की हैं. इसके अलावा राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Ph.D की भी डिग्री हासि कर चुके हैं. डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने वर्ष 1998 में राजस्थान पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.
DSP की मिली थी पहली पोस्टिंग
1998 शामिल होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बाड़मेर में DSP अंडर ट्रेनिंग के तौर पर हुई. राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बाद में वह जायल नागौर, बीकानेर सिटी, पाली सिटी और अटरू बारां में सीओ के पद पर रहे. इसके बाद वह कई जगहों पर एडिशनल एसपी के तौर पर भी काम किया है. अभी हाल ही उन्हें RPS से प्रमोट करके IPS ऑफिसर बना दिया गया है. साथ ही उन्हें ACB में एसपी के पद पर भी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें…
JEE मेन अप्रैल सेशन के फॉर्म में नहीं है ये ऑप्शन, रजिस्ट्रेशन हो रही है दिक्कतें, जानें क्या है वजह
RPF कांस्टेबल का मॉक टेस्ट rrbapply.gov.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें चेक
February 06, 2025, 13:22 IST