पाकिस्तान और हमास के आतंकी गठजोड़ पर भारत के कट्टरपंथी मुस्लिम चुप क्यों: VHP
Last Updated:
Pakistan Hamas News: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पीओके में हुई रैली पर भारत के कट्टरपंथी मुसलमानों की चुप्पी पर सवाल उठाया है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भारत के कट्टरपंथी मुस्लिम ‘हमास के…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- VHP ने हमास-पाकिस्तान के आतंकी गठजोड़ पर सवाल उठाया.
- इस मसले पर भारत के कट्टरपंथी मुस्लिम चुप्पी क्यों साधे हैं: VHP
- हमास के किसी सीनियर नेता की पीओके की पहली यात्रा.
Pakistan Hamas Terror Meeting: पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं ने हमास से हाथ मिलाया है. बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर्स ने पीओके में हमास के सीनियर नेताओं से मुलाकात की. भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को और तेज करने के लिए हुआ यह नापाक गठजोड़ सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन सकता है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हमास और पाकिस्तान के साथ आने पर भारतीय मुसलमानों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. VHP नेता विनोद बंसल ने कहा कि पाकिस्तान अब कश्मीर में आतंकी वारदात के लिए हमास की मदद लेगा.
बंसल ने बुधवार की बैठक का हवाला देकर X पर कहा, ‘इस आतंकी गठजोड़ में भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अहम भूमिका निभा रही है. किंतु, इस मसले में हमास के हमदर्द भारत के कट्टरपंथी मुस्लिम चुप्पी साधे बैठे हैं?’
‘हमास के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं?’
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे लिखा, ‘जो लोग कल तक गाजा पर बाजा बजा रहे थे, फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे संसद में भी लगा रहे थे, वैश्विक आतंकियों की मौत पर कश्मीर में भी आंसू बहा रहे थे, वे अब कहां हैं? वे सब मुस्लिम तंजीमें, उलेमा और भड़काऊ भाई जान व आतंकियों की महबूबा इस मुद्दे पर भी क्या कुछ नहीं बोलेंगे? क्या उन्हें अब भी आतंकी हमास के विरोध में उसी तरह से प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने गाज के समर्थन में किया था? अब इन सब के सब भारत विरोधी तत्वों की एक बार फिर पोल खुल गई है!!’
अब कश्मीर में आतंकी वारदात के लिए हमास की मदद लेगा पाकिस्तान। कल पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में हुई एक रैली में हमास कमांडर खालिद अल कदूमी वह अन्य पाक आतंकी भी POJK में साथ दिखे। हमेशा की तरह, इस आतंकी गठजोड़ में भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अहम भूमिका निभा रही है।
किंतु,…— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) February 6, 2025