TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance लाई नया AI टूल, एक फोटो मात्र से बना रहा रियल दिखने वाला वीडियो!
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-481.png)
ByteDance का AI सिस्टम OmniHuman-1 मार्केट में आ गया है जो डीपफेक वीडियो में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। OmniHuman के बारे में कहा (via) जा रहा है कि यह कमजोर सिग्नल इनपुट के बावजूद भी बेहद रियल दिखने वाले मानव वीडियो तैयार कर सकता है। खासकर ऑडियो के आधार पर यह रियलिस्टिक वीडियो बनाकर दे सकता है जो मौजूद तरीकों से काफी बेहतर परफॉर्म करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह किसी भी आस्पेक्ट रेश्यो के इमेज इनपुट को सपोर्ट कर सकता है। चाहे वह पोर्ट्रेट फोटो हो, हाफ-बॉडी फोटो हो, या फिर फुल बॉडी इमेज हो। यह किसी भी इनपुट को लेकर हाइ-क्वालिटी रिजल्ट दे सकता है।
OmniHuman-1 सहज रूप से एनिमेशन बना सकता है, बॉडी आस्पेक्ट रेश्यो को एडजस्ट कर सकता है। और यहां तक कि आश्चर्यजनक रूप से बेहद सटीकता के साथ मौजूदा वीडियो को मॉडिफाई भी कर सकता है। ByteDance के इस नए AI सिस्टम मॉडल OmniHuman-1 को 19 हजार घंटों के वीडियो पर प्रशिक्षित किया गया है। हालांकि मॉडल पूरी तरह से त्रुटिरहित भी नहीं है। कई बार लो-क्वालिटी वाली इमेज और कुछ अन्य इनपुट्स के साथ काम करते हुए यह संघर्ष करता दिखता है।
OmniHuman-1 के प्रोजेक्ट पेज पर शोधकर्ताओं ने कुछ इसके सैम्पल वीडियो भी शेयर किए हुए हैं। इन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि यह टूल कितना सक्षम है। उदाहरण के रूप में दिए गए वीडियो में हाथ और शरीर की मूवमेंट भी नजर आती है। साथ ही वीडियो को कई एंगल से जेनरेट किया जा सकता है। यह एनिमेटेड कैरेक्टर के साथ भी वीडियो बना सकता है। इसके अलावा इतिहास से जुड़ी हस्तियों को लेकर भी वीडियो जेनरेट किया जा सकता है।
यह सिर्फ एक फोटो को लेकर उसे जीवंत कर देता है और लगता है जैसे यह फोटो वाले सब्जेक्ट का एक रियल वीडियो है। OmniHuman-1 टूल जाहिर तौर पर बाइटडांस और, इसलिए TikTok को एआई-जनरेटेड इंसानों का सबसे अच्छा और सबसे रियल दिखने वाला फुटेज बनाने की दौड़ में आगे रखता नजर आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)