6000mAh बैटरी वाले Vivo V50 की लॉन्च डेट लीक, फरवरी में इस तारीख से शुरू होगी सेल! जानें सबकुछ
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-465.png)
Vivo V50 का लॉन्च काफी नजदीक आ गया लगता है। फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से कंपनी पर्दा उठा चुकी है। अब इसकी लॉन्च डेट भी लीक हो गई है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगा। यहां पर यह भी खुलासा किया गया है कि फोन के लॉन्च के बाद इसकी सेल लगभग एक हफ्ते बाद शुरू होगी। यानी 24 फरवरी से फोन सेल पर जा सकता है। फोन के कलर वेरिएंट्स भी सामने आ चुके हैं। Vivo V50 को कंपनी Rose Red, Starry Blue, और Titanium Grey में लॉन्च करेगी।
Vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके अधिकतर मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी कर चुकी है। फोन में रियर में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप बताया गया है। मेन कैमरा में OIS सपोर्ट दिया गया है। साथ में 50MP का 119 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। फ्रंट में फोन 50MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Vivo V50 में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह IP68, IP69 रेटिंग से लैस होगा। Android 15 के साथ यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स रिलीज होगा। जिस पर Funtouch OS 15 की स्किन देखने को मिलेगी। फोन में स्मार्ट AI फीचर्स का सपोर्ट भी कंपनी ने बताया है। लीक्स की मानें तो भारत में फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है। जल्द ही कंपनी इसके लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)