Trending

Live: AAP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस या बीजेपी करेगी खेला? देखें सारे Exit Poll

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Delhi Exit Poll Result Live Updates: द‍िल्‍ली चुनाव के एग्जिट पोल पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं. दिल्ली में क्या अरविंद केजरीवाल एक बार फिर झाड़ू का जादू दिखा पाएंगे या इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. तो…और पढ़ें

Live: AAP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस या बीजेपी करेगी खेला? देखें सारे Exit Poll

एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्या, सी वोटर के एग्जिट पोल में AAP, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें दी गई यहां जानें…

Delhi Exit Polls Live Updates: द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. यहां हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपनी झाड़ू का जादू दिखा पाएंगे या फिर इस बार इंद्रपस्थ में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. वैसे तो कांग्रेस ने भी इस चुनाव में पूरा जोर लगाया है और देखना होगा कि उसका पंजा कितना मजबूत साबित होता है.

यहां हम आपके ल‍िए एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्या, सी वोटर सहित तमाम एजेंसियों के एग्‍ज‍िट पोल के सारे अनुमान आपके लिए ला रहे हैं. इस पोल ऑफ एग्‍ज‍ि‍ट पोल्‍स से थोड़ी ही देर में यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी पर आप, बीजेपी में से कौन काबिज हो सकता है? या फिर कांग्रेस यहां किंगमेकर बनकर उभरेगी.

AAP, BJP या कांग्रेस, कौन जीतेगा द‍िल्‍ली? यहां देखें सारे एग्‍ज‍िट पोल के लाइव रिजल्ट

भारतीय जनता पार्टी इस बार आप का तख्ता पलटकर यहां पूर्ण बहुमत जीत दर्ज करने का दावा कर रही है, तो वहीं अरविंद केजरीवाल भी चौथी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने ने वोटिंग से पहले ही रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार आप को 55-60 सीटें मिल सकती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले बार के विधानसभा चुनाव में यही आम आदमी पार्टी 62 सीटें जीती थी. यानी आप सुप्रीमो केजरीवाल ही इस बार अपनी सीटें घटने का अनुमान जता रहे हैं. अब देखना होगा कि उनका यह अनुमान कितना सटीक बैठता है.

पिछले चुनाव से कम हुई वोटिंग
इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ऐसे में इस बार पिछले चुनाव से कम वोटिंग होती हुई दिख रही है.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए सुबह सात बजे शुरू वोटिंग शुरू हुई थी, शाम 6 बजे पूरी हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर-पूर्वी जिले में 63.83 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 54.37 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ.

यहां वोट डालने वालों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

homedelhi-ncr

Live: AAP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस या बीजेपी करेगी खेला? देखें सारे Exit Poll

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन