यहां बनेगा पटना जंक्शन का नया टर्मिनल, इन ट्रेनों का होगा परिचालन
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Patna News: इस नए टर्मिनल के निर्माण से पटना जंक्शन पर यात्रियों का भार कम हो जाएगा. पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग से टर्मिनल होने से ट्रेनों के संचालन में भी सुविधा मिलेगी. ट्रेनों के टाइमिंग में भी सुधार होगा.
पटना जंक्शन का नया टर्मिनल भवन
हाइलाइट्स
- पटना जंक्शन पर नया टर्मिनल बनेगा.
- 75 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा.
- नए टर्मिनल से यात्रियों को सहूलियत होगी.
पटना. पटना जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के मकसद से एक और टर्मिनल बनाने की योजना अपने अंतिम चरण में है. अगले महीने से काम शुरू होने की संभावना है. फिलहाल जमीन को लेकर डाक विभाग से बातचीत चल रही है. आपको बता दें कि पटना जंक्शन के इस नए टर्मिनल से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. 75 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन इसी नए टर्मिनल से होगा.
पटना जंक्शन से सटे आर ब्लॉक स्थित हार्डिंग पार्क के पास नए टर्मिनल भवन का निर्माण होने वाला है. इस टर्मिनल में पांच प्लेटफॉर्म होंगे जहां से गया, आरा, किऊल और हाजीपुर से लोकल ट्रेनों का ठहराव होगा. करीब 75 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का आना-जाना यहां से होगा. इससे लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले रोजाना करीब एक लाख यात्रियों को सहूलियत होगी. साथ ही पटना जंक्शन पर दबाव भी कम होगा. इसके साथ ही लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए 1000 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग की भी सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें- पहले बच्चे का बाप पति, दूसरे बच्चे का बाप बना भतीजा, चाची पर आया दिल तो सारी हदें कर दी पार
मार्च महीने से शुरू हो सकता है काम
करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से पैसेंजर ट्रेनों के लिए 4.80 एकड़ जमीन पर प्लेटफॉर्म का निर्माण होना है. इसको लेकर अतिरिक्त जमीन की जरूरत है. इसके लिए डाक विभाग और राज्य सरकार से जमीन मांगी गई है. एक महीने के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. पूर्व मध्य रेल जीएम छत्रसाल सिंह के अनुसार, हार्डिंग पार्क स्थित लोकल ट्रेन के लिए नया टर्मिनल का निर्माण इसी साल शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही नए टर्मिनल के पास 10 से अधिक जनरल टिकट काउंटर खुलेंगे. इससे यात्रियों को लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही यात्रियों के लिए टिकट वेंडिंग मशीन की भी सुविधा रहेगी.
Patna,Patna,Bihar
February 05, 2025, 17:23 IST