Samsung Galaxy Watch Ultra पाएं बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये 'छोटा' सा काम
कैसे लें इस चैलेंज में हिस्सा
चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए भारत में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को 30 दिन की अवधि के अंदर 2 लाख कदम पूरे करने होंगे। प्रतिभागियों को हैशटैग #WalkathonIndia का उपयोग करके Samsung Members ऐप पर अपने पूरे किए गए कदमों की संख्या का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होगा। सभी जरूरतों को पूरा करने वाले यूजर्स में से तीन लकी विनर्स का चयन होगा। प्रतिभागी Samsung Health ऐप खोलकर और टुगेदर सेक्शन पर जाकर चैलेंज में शामिल हो सकते हैं। वहां से वे Walk-a-thon इंडिया चैलेंज का ऑप्शन चुन सकते हैं और अपने कदमों पर नजर रखना शुरू कर सकते हैं। चैलेंज का उद्देश्य यूजर्स के बीच फिटनेस,कम्युनिटी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
Samsung Galaxy Watch Ultra Specifications
Samsung Galaxy Watch Ultra में 1.5 इंच की सुपर AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×480 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक है। मॉडल में Watch 7 के समान प्रोसेसर, स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह 10ATM वाटर रेजिस्टेंस से भी लैस है। सिंगल 47mm डायल में उपलब्ध है, जिसका माप 47.1×47.4×12.1mm और वजन 60.5 ग्राम है। यह वॉच 3nm Exynos W1000 प्रोसेसर के साथ आती है, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है। यह वॉच Google के Wear OS-बेस्ड One UI 6 Watch पर चलती है। इसमें 590mAh की बैटरी दी गई है जो कि पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक और एक्सरसाइज पावर सेविंग मोड में 48 घंटे तक चल सकती है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक नए मल्टी-स्पोर्ट्स टाइल के साथ आती है, जो यूजर्स को मल्टी-कोर्स वर्कआउट को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। मैक्सिमम साइकिलिंग पावर को मापने के लिए एक फंक्शनल थ्रेसहोल्ड पावर (FTP) फीचर भी है। इसमें एक इमरजेंसी सायरन और एक नाइट मोड की भी सुविधा है। Samsung Galaxy Watch Ultra की कीमत 59,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।