पेट को बनाया गुल्लक! युवक ने खा लिए 300 रुपये के 33 सिक्के, डॉक्टर ने निकाला
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में एक युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान 33 सिक्के निकाले गए, जिनकी कीमत 300 रुपये थी. युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था और ऑपरेशन तीन घंटे चला.
हाइलाइट्स
- युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले गए.
- ऑपरेशन तीन घंटे चला, 247 ग्राम वजन के सिक्के.
- युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था.
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से 33 सिक्के बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये है. पेट दर्द की शिकायत के बाद युवक अस्पताल पहुंचा था और जांच रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं शहर का यह मामला है और यहां पर निजी अस्पताल में डॉक्टर ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑपरेशन के जरिए 300 रुपये के 33 सिक्के निकाले हैं. इन सिक्कों का वजन 247 ग्राम था. पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन युवक को 31 जनवरी को अस्पताल लाए थे. डॉक्टर ने विभिन्न टेस्ट किए और एंडोस्कोपी के बाद पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं. डॉक्टर ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से दो, दस और बीस रुपये के 33 सिक्के निकाले. डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. जानकारी के अनुसार, यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है.
तीन घंटे चला ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर ने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण केस था. ऑपरेशन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. मरीज का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था और हर जगह सिक्के थे. ऑपरेशन थिएटर में हमने सीआर के जरिए सिक्कों को ढूंढा और फिर उन्हें निकाला.” उन्होंने बताया कि युवक की सर्जरी लगभग तीन घंटे चली. डॉक्टर ने बताया कि कुछ सिक्के एक-2 रुपये और कुछ 10 रुपये के थे. एक सिक्का 20 रुपये का था. लेप्रोस्कॉपी की मदद से भी यह ऑपरेशन किया गया है.
क्या है सिजोफ्रेनिया
दरअसल, सिजोफ्रेनिया, जिसे मनोविदलता भी कहते हैं, एक मानसिक रोग है जिसमें मरीज के विचार और अनुभव वास्तविकता से मेल नहीं खाते. यह भ्रम तब भी बना रहता है जब कोई उन्हें सच्चाई का आभास करवाने की कोशिश करता है. इसके मुख्य लक्षण वहम और भ्रम होते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई और लक्षण हो सकते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि सिजोफ्रेनिया किस स्टेज में है.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
February 05, 2025, 10:05 IST