नर्मदा तट पर बजी भक्ति की धुन, मालवा की लोक संस्कृति ने बांधा समां! जानिए इस..
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Nirjhari Mahotsav Khargone: खरगोन के मंडलेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर पांचवां निर्झरणी महोत्सव भव्य रूप से आयोजित हुआ. भोपाल, उज्जैन, सागर, और इंदौर के कलाकारों ने नर्मदा पर आधारित गीत, नृत्य नाटिका, और भक…और पढ़ें
निर्झरणी महोत्सव में साथियों के साथ प्रस्तुति देती भोपाल की सुमन कोठारी.
हाइलाइट्स
- नर्मदा जयंती पर मंडलेश्वर में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन हुआ.
- भोपाल, उज्जैन, सागर और इंदौर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
- मां नर्मदा की ककड़ा आरती शाम 7:30 बजे राम घाट पर हुई.
खरगोन. मां नर्मदा के प्रति धन्यता प्रकट करने के लिए खरगोन की धार्मिक नगरी मंडलेश्वर में मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर एक दिवसीय निर्झरणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यह पांचवां वर्ष था, साल 2019 में इसकी शुरुआत हुई थी. महोत्सव में जहां भोपाल, उज्जैन, सागर और इंदौर के कलाकारों ने नर्मदा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं, नृत्य नाटिका एवं गायक के जरिए निमाड़-मालवा की लोक संस्कृति से भी रूबरू कराया. देर रात तक श्रोताओं ने कार्यकम का आनंद लिया.
शाम 7:30 बजे नर्मदा तट स्थित राम घाट पर मां नर्मदा की ककड़ा आरती हुईं. इसके बाद अतिथि विधायक राजकुमार मेव, खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, मंडलेशर नगर परिषद अध्यक विश्वदीप मोयदे आदि ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. मालवी लोक गायन की प्रस्तुति उज्जैन की प्रसिद्ध गायिका हीरामणि वर्मा एवं साथी कलाकारों द्वारा दी गई. नृत्य नाटिका “मोक्षदायिनी” की प्रस्तुति भोपाल की सुमन कोठारी एवं साथियों द्वारा दी गई. वहीं, भक्ति गीतों की प्रस्तुति सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव एवं साथियों तथा इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत द्वारा दी गई.
‘विलुप्त हो रही लोक कलाएं’
विभागीय अधिकारियों ने अतिथियों एवं कलाकरों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. लोकल 18 से खास बातचीत में हीरामणि वर्मा ने कहां कि, मां नर्मदा के तट पर प्रतुति देने का अवसर मिला, यहां आकर बहुत अच्छा लगा. निमाड़-मालवा की लोक संस्कृति, लोक गीत लोक कलाएं जो अब कहीं विलुप्त हो रही है. उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए विगत 25 वर्षों से इस तरह प्रस्तुतियां दे रही है. देशभर के कई राज्यों में वह प्रतुति दें चुकी है.
Khargone,Madhya Pradesh
February 04, 2025, 23:11 IST