गया स्टेशन से 6 और 22 फरवरी को चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-321.png)
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Kumbh Special Train : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे लगातार कुंभ मेला विशेष ट्रेन उपलब्ध करा रही है. खासकर गया के रास्ते प्रयागराज जाने वालों को बड़ी राहत दी है.
![06 06](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4957228_1738679476065_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
06 और 22 फरवरी को 03.30 बजे गया से खुलेगी कुंभ मेला स्पेशल
हाइलाइट्स
- गया से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 6 और 22 फरवरी को चलेगी.
- ट्रेन गया से प्रयागराज होते हुए टुण्डला पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन 7 और 23 फरवरी को टुण्डला से खुलेगी.
गया- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे लगातार कुंभ मेला विशेष ट्रेन उपलब्ध करा रही है. खासकर गया के रास्ते प्रयागराज जाने वालों को बड़ी राहत दी है. महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी सं. 08475 पुरी-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 एवं 21 फरवरी को पुरी से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 06 और 22 फरवरी को 00.40 बजे नेसुबो गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08476 टुण्डला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 07 एवं 23 फरवरी को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुबो गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 08467 भुवनेश्वर-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी, 2025 को भुवनेश्वर से 12.50 बजे खुलकर अगले दिन 15 फरवरी को 00.40 बजे नेसुब गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू,12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08468 टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 16 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
इसके अलावे सासाराम के रास्ते रांची-टुण्डला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 08067 रांची-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी, 2025 को रांची से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे बरकाकाना, 15.20 बजे जपला 17.05 बजे सासाराम, 20.00 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08068 टुण्डला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 10 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 डीडीयू, 15.30 बजे सासाराम, 17.05 बजे जपला, 22.00 बजे बरकाकाना रूकते हुए देर रात्रि 00.30 बजे रांची पहुंचेगी.
February 04, 2025, 22:43 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)