दिल्लीवालों के तो मजे ही मजे, एक साथ मिली दोहरी खुशखबरी, आगे भी रहेगी मेहरबानी

Agency:आईएएनएस
Last Updated:
Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश से मौसम सुहाना हुआ. प्रदूषण में सुधार आया. आईएमडी ने दिनभर बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. अभी न्यूनतम तापमान 12°C, अधिकतम 21°C है.

दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश हुई है.
Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर वालों की आज की सुबह तो शानदार रही. जैसे ही नींद खुली, खिड़कियों के बाहर बूंदाबांदी हो रही थी. मौसम साफ था. हवाएं साफ थीं. ऐसा लग रहा था जैसे दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर वाले कहीं और आ गए हों. जी हां, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो चुका है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभागने पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
जी हां, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम वालों को आज दोहरी खुशखबरी मिली. एक तो हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दूसरी तरफ प्रदूषण भी कम गया. दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश से एक्यूआई में सुधार होने से प्रदूषण से राहत मिली है. आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 5 फरवरी तक बारिश कम हो जाएगी. हालांकि, दिल्ली में कोहरे का स्तर बढ़ने की उम्मीद है.
कोहरे के साया छंटेगा
मौसम विभाग की मानें तो कुछ अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा अभी भी बना हुआ है. हालांकि, बारिश की वजह से अब कोहरा से जल्द ही निजात मिलने को है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को आंधी-तूफान की संभावना भी जताई है. शहर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसे आईएमडी ने फरवरी के लिए सामान्य से अधिक बताया है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
बारिश की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है. हालांकि प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में अभी भी बना हुआ है. मंगलवार सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता सूचकांक 265, आईटीओ पर 232, लोधी रोड पर 132 और श्री अरबिंदो मार्ग पर 228 रहा. आगे बारिश जारी रहती है तो एक्यूआई में और सुधार होने की उम्मीद है.
कहां कितना प्रदूषण
हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जबकि फरीदाबाद में यह 217 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में है. पिछले सप्ताह वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक्यूआई के 350 अंक से अधिक हो जाने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के उपायों को लागू किया था. इससे शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े उपाय किए गए थे.
जानिए मौसम की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में अस्थायी वृद्धि की भविष्यवाणी की है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम की स्थिति गतिशील रहने की संभावना है, क्योंकि 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे तापमान और वायुमंडलीय स्थितियों में नए उतार-चढ़ाव आएंगे. दिल्ली के अलावा, आईएमडी ने 5 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है,
Delhi,Delhi,Delhi
February 04, 2025, 10:21 IST
