दो भाई अचानक जीने लगे लग्जरी लाइफ, सच्चाई ने उड़ाए पुलिस के होश

Last Updated:
MP Latest News : मध्य प्रदेश के श्योपुर में दो सगे भाई चमन चौरसिया और अंकुश चौरसिया अचानक लग्जरी जिंदगी जीने लगे. दोनों दिल्ली गए और महंगे कपड़े-जूते खरीदे. आलीशान होटलों में ठहरे. राजस्थान के सवाई माधोपुर गए और…और पढ़ें

श्योपुर में व्यापारी के घर से 19 लाख चुराने वाले दो भाई गिरफ्तार, लग्जरी लाइफ जीने के थे शौकीन…
श्योपुर. अपने लिए पत्नी लाने के लिए श्योपुर के दो शातिर चोरों ने शहर के प्रतिष्ठित किराना कारोबारी के सूने घर पर साढ़े 19 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी की इस घटना का एक क्लू तक नहीं छोड़ा. घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड नहीं हो इसलिए वह कैमरे का डीवीआर तक चोरी कर ले गए. चोरों को लगा कि उन्हें कोई नहीं पकड़ पाएगा लेकिन. वह शायद भूल गए कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. एक न एक दिन कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ जिसका खुलासा एसपी वीरेंद्र जैन ने किया है. मामला श्योपुर शहर का है.
शहर के प्रतिष्ठित किराना कारोबारी दिनेश बंसल के सूने घर से पिछले महीने 13 जनवरी को साढ़े 19 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों
चमन चौरसिया और अंकुश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है. पुलिस ने चोरी हुई राशि में से करीब साढ़े 8 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी बरामद की है.
एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया गिरफ्तार किए गए दो शातिर चोर रिश्ते में सगे भाई हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने से आठ घंटे पहले दोनों ने अपने मोबाइल फ्लाइट मोड पर डाल दिए थे ताकि लोकेशन को पुलिस ट्रेस न कर सके. इसके बाद चोरों ने चोरी के पैसे से सबसे पहले अपनी मां की आंख का ऑपरेशन कराया. सवाईमाधोपुर के रेड लाइट एरिया में अय्याशी की. सोने-चांदी के आभूषण खरीदकर वह अपने लिए पत्नी खरीदने के लिए बिहार निकल गए. चोरी की इस वारदात को उन्होंने बड़ी ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया लेकिन पुलिस ने पूरे शहर के करीब 35 सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड खोलने के बाद रात में आवाजाही करते दिखे एक ऑटो को पकड़ लिया.
ऑटो ड्राइवर से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बता दिया कि श्योपुर के ब्राह्मण पाड़ा निवासी शातिर चोर चमन उर्फ चीनू चौरसिया और उसके भाई अंकुश चौरसिया ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दोनों दो बड़े-बड़े बैग लेकर ऑटो से गए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों चोर रिश्ते में सगे भाई हैं. एक अन्य साथी की तलाश पुलिस कर रही है. इस बारे में एसपी वीरेंद्र जैन का पुलिस ने बड़ी मेहनत की. पूरी टीम को 10 हजाए रुपये का इनाम भी दिया है.
पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि वह मां के इलाज के बहाने जयपुर गया हुआ है. पुलिस आरोपी का पीछा करते हुए कोटा तक पहुंची. आरोपी मौसी के घर छिपा हुआ था. पुलिस ने एक फरवरी को कोटा से चमन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने महंगे शोक को पूरा करने के लिए चोरी करता था. आरोपी ने चोरी के पैसों से दिल्ली में महंगे कपड़े, जूते खरीदे. आलीशान होटलों में रात गुजारी. शादी के लिए दुल्हन तलाश रहा था इसलिए गहने भी बनवाए.
Sheopur,Madhya Pradesh
February 03, 2025, 21:05 IST
