Info Tech

इस महीने लॉन्च हो सकते हैं ये Smartphone, Vivo से लेकर iQOO तक के मॉडल शामिल, देखें फीचर्स

Upcoming Smartphone In India: जनवरी की तरह फरवरी में भी कई कंपनियां अपने नए Smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. इन कंपनियों में Realme, Vivo और Tecno आदि शामिल हैं. इस महीने मार्केट में बजट रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन आने वाले हैं. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने लॉन्च होने वाले मॉडल पर नजर डाल सकते हैं.

Tecno Pova 7 series 

फरवरी में इस सीरीज का कम से कम एक फोन लॉन्च हो सकता है. कंपनी की तरफ से शेयर की गई टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि Pova 7 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के अराउंड एक यूनिक LED लाइट देखने को मिलेगी. इसमें दमदार कैमरा और कई एडवांस्ड AI फीचर देखने को मिल सकते हैं.

Vivo V50

वीवो भी इसी महीने अपना V50 मॉडल लॉन्च कर सकती है. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके रियर में डुअल-कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी के लिए इसमें 50MP कैमरा दिया जा सकता है. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. V50 में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. 

iQOO Neo 10R

मिडरेंज सेगमेंट में आने वाला यह फोन परफॉर्मेंस-सेंट्रिक होगा और इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है. इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का होने की उम्मीद है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें 80/100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 6,400 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. इसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसे 16MP फ्रंट कैमरा से लैस किया जाएगा.

Realme Neo7

रियलमी भी इस महीने भारत में Realme Neo7 को लॉन्च कर सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होने वाले इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ चिपसेट मिलेगा. इसमें 16 GB RAM और 1 TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

जनरेटिव AI सर्च से लेकर रोबोटैक्सी तक, ये Technologies इस साल बदल सकती हैं दुनिया, रहेंगी सबकी निगाहें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers