पाइरेटेड साइट पर लीक हुई Shahid Kapoor की Deva, डाउनलोड की तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जान लें खतरे

<p style="text-align: justify;">शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर देवा रिलीज हो चुकी है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही यह फिल्म कई पाइरेसी वेबसाइट पर लीक हो गई. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह फिल्म अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग रेजॉल्यूशन में अपलोड की गई है. इससे कॉपीराइट के उल्लंघन समेत कई चिंताएं भी खड़ी हो गई हैं. अगर आपने भी Tamilrockers, Filmyzilla, Telegram या Movierulez आदि वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड की है तो इसके कई बड़े नुकसान हैं. आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाइरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड के हैं कई नुकसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई लोग पैसे बचाने या जल्दी फिल्म देखने के लिए अवैध वेबसाइट्स से फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं. इस तरीके से फिल्में डाउनलोड करना और घर बैठे देखना भले ही आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा करना कई बड़े नुकसान करवा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मालवेयर या साइबर सुरक्षा को खतरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई अवैध स्ट्रीमिंग और टोरेंट वेबसाइट पर मालवेयर और स्पाईवेयर भरे होते हैं. जैसे ही कोई इन साइट्स से फाइल डाउनलोड करता है, ये डिवाइस में घुस जाते हैं. इसकी मदद से हैकर्स के लिए आपके डिवाइस तक पहुंचना आसान हो जाता है. इस वजह से डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान का खतरा रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आइडेंटिटी थेफ्ट का खतरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसी कई वेबसाइट्स फिल्में डाउनलोड करने के नाम पर यूजर्स की संवेदनशील जानकारियां इकट्ठा कर लेती हैं. बाद में इन्हें आइडेंटिटी थेफ्ट और फिशिंग स्कैम आदि में यूज किया जाता है. इससे भी यूजर्स की मुश्किलें बढ़ सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हो सकती है कानूनी कार्रवाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस तरह की वेबसाइट से फिल्में डाउनलोड करना साइबर सुरक्षा के लिए तो खतरा है ही, यह कानूनी कार्रवाई का भी आधार बन सकता है. दरअसल, कॉपीराइट कानून के तहत पायरेसी को अपराध माना गया है. अगर कोई ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और 3 साल तक की सजा हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म, आज ही करें रिचार्ज" href="https://www.abplive.com/technology/jio-445-plan-offers-unlimited-5g-data-and-calling-along-with-free-ott-platforms-check-details-now-2876348" target="_self">इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म, आज ही करें रिचार्ज</a></strong></p>
source
