UP में बच्चों की बल्ले-बल्ले, 5 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश

Last Updated:
UP School Closed: इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काफी उत्सवी माहौल है. महाकुंभ 2025 और अमृत स्नान के चलते सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि उसके आस-पास के जिलों में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यह आदेश भीड़ …और पढ़ें

UP School Closed: यूपी के कई जिलों में स्कूल 6 फरवरी से खुलेंगे
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में 5 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
- महाकुंभ और अमृत स्नान के कारण स्कूल बंद.
- वाराणसी और अयोध्या में भी स्कूल बंद.
नई दिल्ली (UP School Closed). उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. आज, 03 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के खास अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान किया जा रहा है. बसंत पंचमी के मौके पर कई राज्यों में स्कूल बंद हैं. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बसंत पंचमी की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है (Basant Panchami Holiday).
महाकुंभ और अमृत स्नान के चलते सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि वाराणसी, अयोध्या और आस-पास के कई अन्य जिलों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है (Mahakumbh Amrit Snan 2025). इस स्थिति में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. आज, 3 फरवरी 2025 को महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान है. इसके बाद से भीड़ कम होनी शुरू हो जाएगी.
Prayagraj School Closed: प्रयागराज में कब तक स्कूल बंद रहेंगे?
प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते हर दिन लाखों और विशेष दिनों में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के दौरान बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए प्रयागराज जिले के 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. आदेश के अनुसार, जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्ड से मान्यता और सहायता प्राप्त अंग्रेजी-हिंदी मीडियम स्कूलों में क्लासेस ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी.
Ayodhya School Closed: अयोध्या में बच्चों की मौज
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन के लिए हर दिन अयोध्या भी पहुंच रहे हैं (School Holidays in UP). बसंत पंचमी और महाकुंभ के बाद लिए शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.अयोध्या धाम और आस-पास के ब्लॉक्स में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.
Varanasi School Closed: वाराणसी में भी मिल गई सरकारी छुट्टी
महाकुंभ में गंगा स्नान और हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद प्रयागराज से लौट रही भीड़ का असर वाराणसी तक देखा जा रहा है. कुछ लोग दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे हैं तो कुछ का रूट वही होने की वजह से जिले में भीड़ और जाम की स्थिति है. वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 फरवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह स्कूल से सरकारी छुट्टी की जानकारी जरूर लें.
Sultanpur School Closed: सुल्तानपुर में इस डेट तक छुट्टी
उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर घूमने लायक जगह है. सुल्तानपुर के जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) के दौरान बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए जरूरी घोषणा की है. अयोध्या से प्रयागराज तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुल्तानपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिन की छुट्टी कर दी गई है. अब यहां सभी बोर्ड के स्कूल 5 फरवरी तक बंद रहेंगे. 6 फरवरी को स्कूल खुलने का अपडेट पता करके ही जाएं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 03, 2025, 09:38 IST
