Trending

गोपालगंज में पूर्व मुखिया के भाई रिटायर्ड फौजी की हत्या, टाइल्स व्यवसायी घायल

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Gopalganj Crime News:
बिहार में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना म…और पढ़ें

गोपालगंज में पूर्व मुखिया के भाई रिटायर्ड फौजी की  हत्या, टाइल्स व्यवसायी घायल

वारदात की जांच करते एसपी अवधेश दीक्षित

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज में ग्राहक बनकर टाइल्स दुकान में घुसे थे हथियारबंद हमलावर
  • पहले प्रणाम किया, फिर चलायी गोली, दोनों को मरा समझकर हुए फरार.
  • हत्या के बाद आक्रोशित हुए व्यवसायी, एसपी ने घटनास्थल पर किया जांच.
  • अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज के एसपी ने एसआइटी बनाई.

गोपालगंज. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है और लगातार जघन्य वारदात अंजाम दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गोपालगंज में दिन दहाड़े टाइल्स दुकान में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और टाइल्स व्यवसायी को गोली मार दी. गोली लगने से फौजी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि टाइल्स व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार की यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज शहर में पावर हाउस के पास की है. मृतक रिटायर्ड फौजी का नाम सत्येंद्र सिंह हैं, जो वृंदावन पंचायत के पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई हैं. जबकि घायल व्यवसायी नयन प्रसाद बताये गये हैं. हत्या के बाद दहशत में आये आसपास के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दीं.

वहीं, सूचना पाकर एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता और मीरगंज के अलावा थावे थाने की पुलिस पहुंचकर जांच की. एसपी ने एफएसएल और टेक्निकल टीम से पूरे मामले की जांच करायी. टाइल्स दुकान के अंदर लगे हुए सीसीटीवी को भी खंगाला गया. दुकान के कर्मियों से पूछताछ की गयी. हालांकि हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका. परिजनों के मुताबिक मृतक सतेंद्र सिंह के यहां भतीजे का तिलक रविवार को था, लेकिन हत्या की वजह से तिलक को कैंसिल कर दिया गया.

पहले प्रणाम फिर मारी गोली
बताया जाता है कि रविवार को दिन में करीब 11 बजे के आसपास बाइक सवार दो अपराधी नयन प्रसाद की टाइल्स दुकान में घुसे. अपराधियों ने टाइल्स व्यवसायी को पहले प्राणम किया, उसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. अपराधियों की गोलीबारी में टाइल्स व्यवसायी को हाथ में गोली लगी और वह भागकर जान बचाने लगे. इस दौरान पास में बैठे रिटायर्ड फौजी और पूर्व मुखिया के भाई ने अपराधियों का विरोध किया, तब उन्हें भी अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों को मरा समझकर अपराध्री हथियार लहराते हुए थावे की ओर से फरार हो गये.

व्यवसायियों में आक्रोश
आसपास के लोगों की मदद से दोनों को हथुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सतेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नयन प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. व्यवसायियों ने पुलिस की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. व्यवसायियों ने कहा कि दिन-दहाड़े थाने के समीप हत्या की वारदात हुई, लेकिन पुलिस आधे घंटे के बाद पहुंची. हालांकि एसपी ने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

क्या कहते हैं एसपी?
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि दो लोगों को गोली मारी गयी है. एक व्यक्ति सतेंद्र सिंह की मौत हो गयी है. जबकि नयन प्रसाद की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. घटना की वजह का पता अभी नहीं चल सका है. पुलिस सभी बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर गोलीकांड का खुलासा किया जायेगा.

homebihar

गोपालगंज में पूर्व मुखिया के भाई रिटायर्ड फौजी की हत्या, टाइल्स व्यवसायी घायल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन