Aaj Ka Panchang: आज बसंत पंचमी और महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान, जानें मुहूर्त

Last Updated:
aaj ka panchang 3 february 2025: आज फरवरी के दूसरे दिन यानी सोमवार को कई शुभ योग बन रहे हैं. आज बसंत पंचमी और महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान है. इस दिन माता सरस्वती की पूजा का विधान है. आज माघ शुक्ल षष्ठी तिथि, रे…और पढ़ें

आज का पंचांग, 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार.
आज का पंचांग, 3 फरवरी 2025: आज फरवरी के पहले सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं. आज बसंत पंचमी और महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान है. आज माघ शुक्ल षष्ठी तिथि, रेवती नक्षत्र, साघ्य योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मीन राशि का चंद्रमा है. भगवान शिव को समर्पित सोमवार को सिद्ध योग बन रहा है. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा का विधान है. इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है इसी दिन माता सरस्वती के पूजन का विशेष विधान होता है. माना जाता है की माता सरस्वती का अवतरण बसंत पंचमी के दिन हुआ था. माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान की देवी माना जाता है. कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने इस दिन मां सरस्वती को प्रकट किया था.
बसंत पंचमी का ये दिन प्रेम के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कामदेव और देवी रति का भी पूजन होता है. इसलिए इस दिन को अनूठा कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. ये भी मान्यता है कि इस दिन शिक्षा और प्रेम से जुड़े ये खास उपाय कर आप दोनों ही क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. फिर वो चाहें किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने की बात हो या फिर जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनाए रखने की बात हो.
वहीं, महाकुंभ के दौरान विशिष्ट तिथियों पर होने वाले स्नान को अमृत स्नान कहा जाता है. इस बार तीसरा अमृत है. यह स्नान मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. वैदिक पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, भद्रा, पंचक, चौघड़िया आदि.
आज का पंचांग, 2 फरवरी 2025
आज की तिथि- षष्ठी – 04:39 ए एम तक, 04 फरवरी
आज का नक्षत्र- रेवती – 11:17 पी एम
आज का करण- कौलव – 05:46 पी एम तक, तैतिल – 04:39 ए एम तक
आज का योग- साघ्य – 03:02 ए एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:08 ए एम
सूर्यास्त- 06:01 पी एम
चन्द्रोदय- 10:07 ए एम
चन्द्रास्त- 11:15 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त और योग
सिद्ध योग: 07:09 ए एम से 12:52 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:13 पी एम से 12:56 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त: 5:24 ए एम से 6:16 ए एम तक
चर: 8:30 ए एम से 9:52 ए एम तक
लाभ काल: 9:52 ए एम से 11:13 ए एम तक
अमृत काल: 11:13 ए एम से 12:35 पी एम तक
शुभ काल: 1:57 पी एम से 3:18 पी एम तक
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त: 12:56 से 13:40 तक, 15:07 से 15:51 तक
कुलिक: 15:07 से 15:51 तक
कंटक: 09:19 से 10:02 तक
राहु काल: 08:30 से 09:51 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 10:46 से 11:29 तक
यमघण्ट: 12:13 से 12:56 तक
यमगण्ड: 11:13 से 12:35 तक
गुलिक काल: 13:56 से 15:18 तक
दिशाशूल- पूर्व
February 03, 2025, 06:31 IST
