भारत ने 63 गेंद में जीता 5वां टी20, इंग्लैंड को 150 रन से हराया

नई दिल्ली. भारत ने मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 63 गेंद में ही हरा दिया. 248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में ही 97 रन पर ढेर हो गई. भारत की टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 150 रन से हराया. रनों के लिहाज से भारत का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी. 2023 में भारत ने कीवियों को 168 रन से हराया था. भारतीय टीम अब 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी की पांचवें टी20 में वापसी हुई है. इंग्लैंड ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शाकिब महमूद की जगह मार्क वुड को मौका दिया है.
5वें टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
भारत के खिलाफ 5वें टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI- जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
