Info Tech

क्या होता है eSIM! जानें कैसे फिजिकल सिम कार्ड से होता है अलग

What is eSIM: आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, और स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड भी अपग्रेड हो रहे हैं. पहले जहां बड़े आकार के सिम कार्ड हुआ करते थे, वहीं अब नैनो सिम तक का सफर तय हो चुका है. अब एक और नई तकनीक आई है, जिसे eSIM (एंबेडेड सिम) कहा जाता है. यह एक डिजिटल सिम है जो फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत को खत्म कर सकती है. आइए जानते हैं कि eSIM क्या है और यह पारंपरिक सिम कार्ड से कैसे अलग है.

eSIM क्या है?

eSIM का पूरा नाम Embedded Subscriber Identity Module है. यह एक वर्चुअल सिम कार्ड होता है, जो फोन के अंदर ही इंबेडेड (अंतर्निहित) होता है. यानी इसे फोन में अलग से लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसे सॉफ्टवेयर के जरिए एक्टिवेट किया जाता है. eSIM तकनीक स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच, टैबलेट और अन्य इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस में भी इस्तेमाल की जाती है.

eSIM और फिजिकल सिम में क्या अंतर है?

eSIM के फायदे

  • एक ही फोन में eSIM और फिजिकल सिम दोनों इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
  • बिना नया सिम खरीदे आप ऑपरेटर बदल सकते हैं.
  • फिजिकल सिम की तरह इसे फोन से निकाला नहीं जा सकता, जिससे चोरी के मामले में ट्रैकिंग आसान हो जाती है.
  • स्मार्टफोन डिजाइन में ज्यादा बैटरी या दूसरे फीचर्स के लिए जगह मिलती है.
  • QR कोड स्कैन करके कुछ ही मिनटों में eSIM एक्टिवेट हो जाता है.

किन डिवाइसेस में मिलता है eSIM सपोर्ट?

Apple, Samsung, Google Pixel और अन्य प्रमुख ब्रांड्स के प्रीमियम स्मार्टफोन में eSIM सपोर्ट मिलता है. साथ ही, Apple Watch, Samsung Galaxy Watch जैसी स्मार्टवॉच और कुछ लैपटॉप में भी यह तकनीक मौजूद है.

क्या भारत में eSIM उपलब्ध है?

हां, भारत में Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां eSIM सुविधा देती हैं. इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करना पड़ता है. eSIM तकनीक भविष्य में स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस के लिए एक बड़ी क्रांति साबित हो सकती है. यह न सिर्फ सुविधा बढ़ाता है बल्कि सुरक्षा और तकनीकी विकास के लिहाज से भी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 14 हुआ इतना सस्ता! Jio कर रहा है स्टॉक खाली, प्राइस देखकर रह जाएंगे हैरान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers