पहले फुट मसाज फिर गुनगुने पानी में… पेडिक्योर के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Last Updated:
घर में पेडीक्योर के लिए आप नेचुरल चीजों का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप गर्म पानी का यूज करेंगे तो आपके पैरों की सारी गंदगी साफ होगी और डेड स्किन रिमूव होगी. आइए जानते हैं स्टेप्स…

सॉफ्ट और ग्लोइंग पैर.
हाइलाइट्स
- घर पर पेडीक्योर करना आसान और सस्ता है.
- गर्म पानी, नमक, ग्लिसरीन, नींबू से पैरों की सफाई करें.
- महीने में दो बार पेडीक्योर करें और मॉइस्चराइज़र लगाएं
घर पर पेडीक्योर करना आसान है, इससे आपके पार्लर में जाने के पैसे बच सकते हैं. आप घर में ही कुछ स्टेप को फॉलो कर अपना पेडीक्योर कर सकते हैं. पानी में कुछ चीजों को मिलाकर आप अपने पैरों की चमक को बढ़ा सकते हैं और अपनी एड़ियों को मुलायम कर सकते हैं. सुंदर और चमकदार पैरों में फुटवियर अच्छी लगती है, इसलिए पेडिक्योर को महीने में 2 बार करना चाहिए. आइए जानते हैं पेडिक्योर के स्टेप…
घर में पेडीक्योर के लिए आप नेचुरल चीजों का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप गर्म पानी का यूज करेंगे तो आपके पैरों की सारी गंदगी साफ होगी और डेड स्किन रिमूव होगी. पेडीक्योर से पहले आप फुट मसाज जरूर करें. इसके लिए आप किसी भी तेल का यूज कर सकते हैं. अब गर्म पानी में नमक, ग्लिसरीन, नींबू, बेकिंग सोडा और शैम्पू को मिक्स कर लें और अच्छे से झाग बना लें. अब हाथों से या पुराने ब्रश की मदद से पैरों को रगड़ें. इस स्टेप से आपके पैरों की डेड स्किन साफ होगी और नींबू से स्क्रब करते रहें.
नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में फायदेमंद है. यह पैरों की टैनिंग कम करने में मददगार है. इसके बाद आप कॉफी, शहद और एलोवेरा जेल से स्क्रब करें. एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच शहद, और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर अच्छे से स्क्रब करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर पैरों को साफ पानी से धो लें, यह स्क्रब पैरों की बची हुई गंदगी को हटाने और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करता है.
पेडीक्योर महीने में दो बार करें और नियमित रूप से पैरों की सफाई पर ध्यान दें. रात को सोने से पहले पैरों पर मॉइस्चराइज़र या तेल लगाएं. पैरों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का उपयोग करें. इन सिंपल टिप्स को फॉलो कर आप अपने पैरों की देखभाल कर सकते हैं और उन्हें सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं.
February 02, 2025, 11:56 IST
