Trending

MLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी..

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Jhansi News : झांसी का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों में है. कभी यहां इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ मारपीट होती है तो कभी आग लग जाती है. ताजा विवाद प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ा हुआ है. साथ ही प्र…और पढ़ें

MLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी..

फाइल फोटो 

हाइलाइट्स

  • मेडिकल कॉलेज में एग्जामिनर बदलने पर विवाद.
  • प्रिंसिपल ने कन्फ्यूजन का दिया हवाला.
  • रिजल्ट होल्ड पर, लिखित जवाब मांगा गया.

झांसी : हिंदी की एक कहावत है, “सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ना “. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नए कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मयंक पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार कई विवादों का सामना करना पड़ रहा है. कभी इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ मारपीट तो कभी कुछ और. अब एक समस्या परीक्षा से जुड़ी हुई सामने आई है. मेडिसिन विभाग के प्रैक्टिकल एग्जाम में अचानक से बाहरी एग्जामिनर ही बदल गए.

जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में एक प्रैक्टिकल एग्जाम होना था. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय ने दो एग्जामिनर के नाम भेजे थे. लेकिन, मेडिकल कॉलेज के परीक्षा विभाग ने खुद ही एक एग्जामिनर बदल दिया. अब यह बात चर्चा का विषय बन गई है. मामला लखनऊ तक पहुंच गया है. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मयंक को तलब भी कर लिया था. लोकल 18 ने इसके बारे में जब प्रिंसिपल से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ कन्फ्यूजन की वजह से ऐसा हो गया था. इसे अब ठीक कर लिया गया है.

तलब हुए तो बोले, ईमेल नहीं देख पाए
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोकल 18 ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. लोकेश अग्रवाल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने जो नाम भेजे थे. वह नाम मेडिसिन विभाग तक पहुंचे ही नहीं. उन्होंने अपनी लिस्ट के अनुसार ही एग्जामिनर को बुला लिया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल को लखनऊ बुलाया गया था और उनसे पूछा गया था कि कहां गलती हुई. मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया कि वह ईमेल चेक नहीं कर पाए थे. फिल्हाल, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लिखित में जवाब मांगा गया है. तब तक के लिए रिजल्ट होल्ड पर रखा जाएगा.

homeuttar-pradesh

MLB झांसी में गजब का खेल! मनचाहे एग्जामिनर से करा दिए एग्जाम, जब यूनिवर्सिटी..

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन