अब नोएडा में भी कीजिए महाकुंभ का शाही स्नान, नहीं जाना पड़ेगा सैकड़ों किमी दूर

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
प्रयागराज में इनदिनों महाकुंभ चल रहा है, जहां कई लोग दूर-दूर से आकर स्नान कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भीड़ से बचना चाहते हैं.

अरे वाह: अब नोएडा में भी कीजिए महाकुंभ का शाही स्नान, नहीं जाना पड़ेगा सैकड़ो कि
नोएडा: अगर आप महाकुंभ में स्नान करने का मन बना रहे है, लेकिन प्रयागराज में मची भगदड़ और पैदल चलने से हिचकिचा रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. नोएडा के सेक्टर 122 में स्थित स्थाई छठ घाट पर बसंत पंचमी के दिन संगम जल से पुण्य स्नान का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के तहत, प्रयागराज के पवित्र संगम से जल लाकर घाट में डाला जाएगा, जिससे श्रद्धालु अपने ही शहर में महाकुंभ का पुण्य लाभ ले सकेंगे.
प्रयागराज में भगदड़ के बाद लिया गया निर्णय
29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल और लापता हो गए. इस घटना के बाद, नोएडा के सेक्टर 122 के निवासियों ने प्रयागराज जाने का निर्णय बदल दिया और यहीं पर पुण्य स्नान का आयोजन करने की योजना बनाई. सेक्टर 122 की RWA ने छठ घाट की सफाई करवाकर उसमें प्रयागराज के संगम से लाया गया जल, स्वच्छ पानी में डालेंगे. इस अस्थायी व्यवस्था से श्रद्धालु बिना लंबी यात्रा किए अपने ही शहर में पुण्य स्नान कर सकेंगे.
2 और 3 फरवरी को होगा पुण्य स्नान
RWA अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि 2 फरवरी की सुबह 9 बजे से 3 फरवरी तक यह स्नान पर्व चलेगा. बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालु यहां पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं. इसके साथ ही, घाट पर पूजा-पाठ की व्यवस्था भी की गई है, जहां श्रद्धालु पंडितों की सहायता से धार्मिक अनुष्ठान कर सकेंगे. RWA के इस प्रयास को महामंडलेश्वरों का भी समर्थन मिला है. उनका कहना है कि अगर कोई श्रद्धालु प्रयागराज नहीं जा पा रहा है, तो संगम का जल अपने क्षेत्र के पवित्र जल में मिलाकर स्नान कर सकता है. इस प्रक्रिया से भी उतना ही पुण्य प्राप्त होगा, जितना महाकुंभ में डुबकी लगाने से मिलता है.
संगम स्नान के लिए आमंत्रण
नोएडा सेक्टर 122 RWA अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र स्नान में भाग लेने की अपील की है. यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो प्रयागराज नहीं जा सकते लेकिन महाकुंभ के पुण्य लाभ से वंचित नहीं रहना चाहते. यहां 2 फरवरी को शाही स्नान शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगा. यहां पंडित भी मौजूद होगें, ताकि लोग अपनी पूजा विधि विधान से कर सके.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 01, 2025, 13:20 IST
